आकोडिय़ा में सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया नशा छोडऩे का संकल्प

खबर का असर

आकोडिय़ा व झिरोता के ग्रामीणों को नशा नहीं करने व अन्य को प्रोत्साहित नहीं करने का संकल्प दिलाते हुए।
आकोडिय़ा व झिरोता के ग्रामीणों को नशा नहीं करने व अन्य को प्रोत्साहित नहीं करने का संकल्प दिलाते हुए।

अरांई। समीपवर्ती ग्राम आकोडिया में नशें के खिलाफ मुहिम छेडते हुए उपखण्ड अधिकारी प्रभातीराम जाट, थानाप्रभारी जितेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने अरंाई क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए नशा मुक्ति महाअभियान की शुरूआत की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रभातीराम जाट ने जल व भगवान को साक्षी मानकर ग्रामीणों को नशा नहीं करने व अन्य व्यक्तियों को प्रोत्साहित नहीं करने का संकल्प दिलाया। जाट ने अपने सम्बोधन में ग्रामीणों को नशे क ी लत से होने वाले नुक सान व नई पीढी पर विपरीत प्रभाव पडने को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही डोडा, अफीम, गांजा, भांग आदि नशे की लत के शिकार ग्रामीणों जो नशा छोडने में असक्षमता महसूस कर रहे है इस प्रकार के लिए के लिए विशेष नशा मुक्ति शिविर लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। वहीं थानाप्रभारी जितेन्द्र सिंह ने गांव गांव ढाणी ढाणी में नशा मुक्ति अभियान छेडने के लिए ग्रामीणों को प्रेरणा दी। नशा मुक्ति महाअभियान के दौरान पूर्व प्रधान हरजीराम नुवाद, पूर्व सरपंच गजमल चोयल, रामनारायण जाट, कैलाश चौधरी, सहित सैकडों ग्रामीणों व युवा पीढी ने नशा नहीं करने व अन्य किसी को प्रोत्साहित नहीं करने का संकल्प लिया।

अवैध मादक पदार्थो की बिक्री पर प्रशासन चेता
नशीले मादक पदार्थो की अवैध बिक्री की सामाजिक संस्था की शिकायत पर प्रशासन ने जागरूकता दिखाते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। बुधवार अलसुबह ही थानाप्रभारी जितेन्द्र सिंह ने स्पेशल टीम का गठन कर अरंाई के सिरोंज रोड स्थित खेलीकोटा पर चल रही चाय की दुकानों की चैंकिंग की। इससे चाय की दुकान वालों में हडकम्प मच गया। इसके बाद अरंाई थानाधिकारी ने समीपवर्ती ग्राम छोटालाम्बा में रैबारियों की ढाणी में ग्रामीणों से पूछताछ कर दुकानों की छानबीन की। इससे डोडा,भांग का नशा करने वाले व्यक्तियों व भांग की गोलिया रखने वाले दुकानदारों में हडकम्प मच गया। इसके चलते कई दुकानदार दुकान बंद करके भाग गये। थानाप्रभारी जितेन्द्र सिंह ने छापमारी के दौरान देवपुरी निवासी राजू पुत्र कैलाश हरिजन से अवैध शराब बरामद कर एक्ट की कार्यवाही की। वहीं ग्रामीणों ने भी इस प्रकार के मामलों में जागरूकता का संन्देश देते हुए थानाप्रभारी को सूचना देने का आश्वासन दिया।

मुण्डोती-डोरिया में चरागाह का विवाद सुलझने की शुरूआत

मुण्डोती के चारागाह में विवाद सुलझाते उपखण्ड अधिकारी।
मुण्डोती के चारागाह में विवाद सुलझाते उपखण्ड अधिकारी।

अरांई। पिछले कई वर्षो से मुण्डाती- डोरिया के बीच चल रहे चारागाह अतिक्रमण के विवाद को बुधवार को उपखण्ड अधिकारी एवं अरांई पुलिस की मोजूदगी में निपटाने का प्रयास किया गया। इसके लिए पांच पटवारियों का दल बना कर कार्य शुरू कर दिया गया है। दोनो गावों के बीच उक्त फेसले को लेकर गहरा तनाव उत्पन्न हो गया था। चारागाह के सीमा ज्ञान का डोरिया के ग्रामीणों ने विरोध किया परन्तु उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की शक्ति के बाद सीमा ज्ञान का कार्य शुरू किया गया। बार बार मुण्डोती के ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर एवं जन सुनवाई कार्यक्रमों में शिकायत दर्ज बताया गया कि डोरिया वासियों द्वारा अवैध रूप से मुण्डोती के चारागाह पर कब्जा जमा की वहां कास्त शुरू कर दी है जिससे मुण्डोती वासियों के लिए आवंटित चारागाह में मवेशियों के चराने पर तनाव उत्पन्न होता है। कई बार उक्त चारागाह को लेकर डोरिया वारियों ने मुण्डोती वासियों पर हमला बोल दिया था जिससे दोनों गावों रिस्ते तनावपूर्ण हो चुके है। मुण्डोती वासियों की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी प्रभाती लाल जाट एवं अरांई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने सयुक्त रूप से दल बना कर मुण्डोती चारागाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दोरान चारागाह भूमि पर अवैध रूप से बने बाडे एवं कास्त पर वहां कार्यरत पटवारी महेन्द्र औझा को फटकार लगाई। उन्होने पटवारी को पाबन्द किया सरकारी चारागाह पर अवैध रूप से कुछ लोगों द्वारा कास्त करना गैर कानूनी है। उपखण्ड अधिकारी ने पटवारी को निर्देश दिये कि अवैध रूप से कास्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे तथा उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं रूकता तो अरांई थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जावे। उपखण्ड अधिकारी ने मोके पर ही पांच पटवारियों के दल को मनोनीत कर करीब छ सो बीधा चारागाह का सीमा ज्ञान कर पत्थरगढी करने के लिए पाबन्द किया। मुण्डोती के करीब चार सो बीघा चारागाह पर डोरिया वासियों द्वारा कब्जा कर रखा है। जिस पर एक एक किसान ने दस से बीस बीघा चारागाह पर बाडे, पचास से सो बीघा भूमि पर अवैध खेत बना कर उनमें चने और सरसों उगा दी है। उक्त भूमि पर डोरियों वासियों द्वारा मुण्डोती वासियों के मवेशियों के प्रवेश को निषेध कर रखा है जिससे मुण्डोती वासियों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि चारागाह हमारा और उपयोग डोरियों वासी ले रहे है। उपखण्ड अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने डोरिया वासियों को कडे शब्दों में चेतावनी दी कि सरकारी भूमि का गलत उपयोग किया गया तो उनको बक्सा नहीं जाएगा।

नोट व वोट के लिए दी दस्तक

अरांई में बेहरूपयिा से एक नोट व एक वोट की मांग करते विधायक चौधरी व जिलाध्यक्ष सारस्वत।
अरांई में बेहरूपयिा से एक नोट व एक वोट की मांग करते विधायक चौधरी व जिलाध्यक्ष सारस्वत।

अरांई। भारतीय जनता पार्टी के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत विधायक भागीरथ चौधरी, देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, देहात जिला मंत्री मुन्सिफ अली खान के सानिध्य में लौह संग्रहण किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देहात जिलाध्यक्ष सारस्वत ने कहा कि आजादी के समय सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री बना दिया जाता तो, देश की वर्तमान दशा कुछ ओर होती। उन्होंने कहा कि नकली गांधी परिवार ने देश को गर्त में धकेल दिया है। भाजपा मां बेटे की पार्टी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी में ही एक चाय बेचने वाले आम आदमी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है। सास्वत ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत सपने को नरेन्द्र मोदी ही मूर्त रूप दे सकते है। विधायक भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह भाजपा का नहीं, देश का कार्यक्रम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए घर-घर दस्तक देने का आह्वान किया। चौधरी ने कहा कि वाजपेयी के नदियों को जोडऩे का सपना नरेन्द्र मोदी करेंंगे। नदियों को जोडऩे से देश में सूखा, अतिवृष्टि जैसी समस्याओं का निदान हो सकेगा। चौधरी ने कहा कि एक नोट कमल को वोट के तहत एक कार्यकर्ता २५ लोगों को फोन पर सम्पर्क पर भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे। इससे लोग भाजपा से जुड सकेंगे। इसके बाद लौह संग्रहण संयोजक रामस्वरूप राजपुरोहित के नेतृत्व में लौह संग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत ने कृषि में काम आने वाले गेंती की पूजा अर्चना कर राजपुरोहित को सुपुर्द किया। राजपुरोहित ने बताया कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की १८२ मीटर ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा के लिए तीस पंचायतों से लौह संग्रहण किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाने की संकल्प लिया। इस मौके पर सैंकड़ों लोगों ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में लौह संग्रहण सहसंयोजक नाथू नुवाद, मण्ड़ल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिय़ा, एडवोकेट भागीरथ चौधरी, शैतान चौधरी, गणेश रिणंवा, कानाराम बाज्या, गिरधारी चोयल, कल्याणमल जांगीड़, गणेश चौधरी, प्रहलाद फौजी, रामाकिशन माली, लक्ष्मण गोस्वामी सहित कार्यकर्ता मौजदू थे। लौह संग्रहण कार्यक्रम के बाद विधायक भागीरथ चौधरी, बीपी सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में घूमकर एक नोट कमल को वोट देने की अपील की। इस दौरान बाजार में घूम रहे एक बहरूपियें ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कलश में नोट डालकर कार्यक्रम की शुरूआत की। विधायक चौधरी, देहात जिलाध्यक्ष सारस्वत, मुसिंफ अली, निर्मल भण्डिया, वकील भागीरथ चौधरी, पूर्व सरपंच मूलसिंह शेखावत, गोपाल बलाई, शैतान चौधरी, लक्ष्मण गोस्वामी, कमल मेहता, मुकेश गुलानियां, भगवान सिंह राठौड़, देवकरण खंगार, गोपाल बागड़ी, नारायण खाती जुगलीपुरा, रामेश्वर कुड़ी आदि ने बाजार में कलश में नोट एकत्रित किए । इस दौरान चाय की थडिय़ों, सब्जी-फल के ठेले वाले, प्रेस करने वाले, मोची तथा दुकानदारों सहित चूड़ी बेचने वाली महिलाओं ने एक नोट तथा वोट देने का आश्वासन देकर सहयोग किया।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!