राष्ट्र ऋषि थे गुरूजी : किरण माहेश्वरी

kiranउदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि श्री माघवराव सदाशिव राव गोलवलकर महान चिंतक एवं सामाजिक सनरसता के अग्रदूत थे। अध्यापन कार्य के समय विलक्षण प्रतिभा एवं योग्यता के कारण वे गुरूजी के नाम से विख्यात हो गए। उन्होने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सशक्त स्वरूप दिया था। किरण नें उनकी 108 वीं जयंति पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गुरूजी आधुनिक काल के राष्ट्र ऋृषि है। वे कहा करते थे कि दुर्बल के सभी दुश्मन होते है। व्यक्ति एवं समाज को शक्तिशाली होना चाहिए। मृगेन्द्र भारती के अध्यक्ष प्रो. कैलाश सोडाणी, महासचिव डा. सत्यनारायण माहेश्वरी, प्रवक्ता अनिल चतुर्वेदी, योगेश पोखरणा, नरेन्द्र पोरवाल, चेतन लुणदिया, इकराम कुरेशी, गोविन्द दीक्षित, चेतन सनाढ्य एवं वीरेन्द्र बापना ने श्री गुरूजी की जंयति पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। राजेश शर्मा नें गोष्ठी का संचालन किया।

error: Content is protected !!