नरेंद्र मोदी विचार मंच अजमेर एवं सुर सिंगार संस्था, अजमेर के तत्वाधान मे दिनांक 4 मार्च को शाम 6.30 बजे जवाहर रंग मंच पर एक कवि सम्मेलन एक शाम राष्ट्र के नाम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक शरद गोयल ने बताया की इस कार्यक्रम मे लाफ्टर फेम श्री सुरेश अलबेला एवं साथी अपनी प्रस्तुति देंगे. यह राष्ट्र को समर्पित एक आयोजन है जिसमे कवियो द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत रचनाओ की प्रस्तुति दी जाएगी कार्यक्रम मे प्रवेश निशुल्क रहेगा.
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2014/03/namo.jpg)