नीमच। गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष पद पर संजय यादव पिता श्री रमेष चन्द्र यादव निवासी नीमच जिला नीमच मध्य प्रदेष को नीमच जिला सम्पूर्ण जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री यादव अपने कार्य क्षेत्र में सक्रियता से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने बाले योग्य युवा सावित होगंे। श्रीयादव की नियुक्ति से मीडिया के क्षेत्र में इस संस्था के बैनर से आम जनता एवं पत्रकारो की समस्याओं का हल कराने मे जनता का पूर्ण सहयोग करेंगे । श्री यादव को आप एक माह के अंदर सम्पूण्र जिला/ तहसील, जनपद की कमेटी कार्यकारणी (कमेटी) का गठन के साथ पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची प्रधान कार्यालय को भेजनें के निर्देश प्रदान किये ।