बालोतरा को जिला बनाने की मांग, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

balotara samacharबालोतरा / बालोतरा जिला निर्माण एवं विकास समिति के संयोजक मेवाराम मेहता ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र भेजकर बालोतरा को जिला बनाने की मांग की। पत्र में मेहता ने बताया कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग पिछले लंबे अर्सें से चल रही है। लेकिन आज तक किसी ने इस पर अमल नहीं किया। यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी चुनावों के समय बालोतरा को जिला बनाने का वायदा कर
चुनाव जीतने के बाद इसे भुला देते हैं। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा है। सिवाना उपखंड के जालोर सीमा से लगने वाले गांव तथा पचपदरा तहसील के जोधपुर जिले से लगने वाले गांवों की दूरी बाड़मेर जिले से करीब 150 किलोमीटर है। इतनी दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। कभी-कभी इतना सफर तय करने का बाद भी लोगों का काम नहीं हो पाता है जिससे
उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बालोतरा जिला बनाने के हर पहलू पर खरा उतरता है। लेकिन विस्मय की बात यह कि पिछले लंबे समय से चल रही यह मांग अभी तक मांग ही बनी हुई है।

एडीएम के आदेश की पालना नहीं 
बाड़मेर एडीएम की ओर से आदेश देने के ढाई माह बाद भी कलेक्ट्रेट में एक कमरे की मरम्मत का काम नहीं किया जा रहा है। कमरे की दशा सुधारने के लिए एडीएम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को निर्देश दिए थे। कमरे की दशा खराब होने के कारण वरिष्ठ विधि अधिकारी को कभी किसी के कमरे में तो कभी किसी
अन्य के कमरे में बैठकर फाइलें निपटानी पड़ रही है। इस संबंध में पूर्ववर्ती एडीएम को अवगत कराया गया और अब नए एडीएम को भी मौखिक रूप से बता दिया गया है, लेकिन अभी समाधान के आसार नहीं लगते। वरिष्ठ विधि अधिकारी राजीव कुमार गर्ग ने 7 नवंबर, 2013 को कार्यभार ग्रहण किया था। इसके एक माह बाद 17 दिसंबर, 2013 को एडीएम ने उनको विकास एवं पंचायत शाखा का कमरा तत्काल प्रभाव से आवंटित किया था। इसी आदेश में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को इस कमरे में आवश्यक मरम्मत और रंग रोगन की व्यवस्था तत्काल कराने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद अब तक कोई
कार्रवाई नहीं हुई है। कमरे में फर्श में गड्ढ़े पड़े, दीवारों का पलस्तर उतरा और छत से चूना गिरता है।
पुराने बकाया देने का तर्क दिया 
वरिष्ठ विधि अधिकारी गर्ग ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से आग्रह किया तो जवाब मिला कि पहले ठेकेदारों के पिछले बकाया का भुगतान कराओ तो आगे काम हो। हालांकि पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने ऐसे किसी वक्तव्य से इनकार किया है। एक्सईएन का कहना है कि
कोई भी विभाग मैंटेनेंस का काम करवाता है तो पहले आदेश देता है, जिसका एस्टीमेट बना कर देने के बाद उसकी मंजूरी मिलती है, इसके बाद ही काम करवाते हैं। वैसे अभी बजट भी नहीं है।

उचित मूल्य की दुकान बांडासर में अनियमितताएं
बाड़मेर गडरारोड तहसील के बांडासर गांव में स्थित उचित मूल्य की दुकान में अनियमितताएं बरतने का मामला प्रकाश में आया है। नियमों को ताक पर रखते हुए गेहूं के साथ उपभोक्ताओं को सामग्री खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ये सामग्री नहीं खरीदने पर गेहूं नहीं दिया जाता है। इस आशय की शिकायत के आधार पर डीएसओ ने तहसीलदार गडरारोड को मौका रिपोर्ट के आदेश दिए थे। रिपोर्ट में उचित मूल्य की दुकान में अनियमितताएं बरतने का खुलासा हुआ है। ग्राम पंचायत गडरारोड के राजस्व गांव बांडासर में उचित मूल्य की दुकान करीम खां संचालित कर रहे है। ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि वह गेहूं के साथ मिर्ची, धनिया, हल्दी, वाशिंग पाउडर, साबुन समेत अन्य सामग्री बेच रहा है। यह सामग्री नहीं लेने पर गेहूं नहीं बांट रहा है। इसके साथ ही केरोसिन में मिलावट करने का आरोप लगाया। इस पर डीएसओ ने गडरारोड तहसीलदार डालाराम पंवार को मौका रिपोर्ट के निर्देश दिए। तहसीलदार की रिपोर्ट में रसद सामग्री में अनियमितताएं बरतने व मार्केट की खाद्य सामग्री बेचने का खुलासा हुआ। रिपोर्ट में बताया कि उपभोक्ताओं को रसद सामग्री का समय पर वितरण नहीं किया जा रहा है।

उचित मूल्य की दुकान बांडासर में जमकर धांधली हो रही है। उपभोक्ताओं को मिलावटी केरोसिन वितरण किया जा रहा है। गेहूं के साथ स्वयं की दुकान की खाद्य सामग्री खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
-दोदा खां, ग्रामीण बांडासर

उचित मूल्य की दुकान बांडासर में अनियमितताएं सामने आई है। ग्रामीणों को राशन सामग्री समय पर नहीं देने, गेहूं के साथ अन्य सामग्री खरीदने के लिए मजबूर करने के बयान दर्ज किए गए है।यह रिपोर्ट डीएसओ को भेज रखी है।
-डालाराम पंवार, तहसीलदार गडरारोड

मैने अभी ज्वॉइन किया है। अगर डीलर ने अनियमितताएं बरती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-भैराराम डिडेल, जिला रसद अधिकारी बाड़मेर

एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर आयोजित
फलसूंड. शिवदानपुरी महाराज सेवा समिति गौडागड़ा व डॉ. गौरव नेहरा, नेहरा फिजियोथैरेपी बालोतरा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का उद्घाटन स्वामीजी की ढाणी के उपसरपंच भूरदान ने फीता काटकर किया। दूर दराज से आए हुए हर दर्द की निशुल्क जांच की । इस अवसर पर भूरदान ने कहा कि मानव वही है जो अपनी योग्यता का लाभ समाज के लिए प्रदान करे तथा प्राप्त उपलब्धि को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रदान करवाएं। अध्यक्ष रेवंत पुरी ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा आगामी शिविरों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर संयोजक कल्याणसिंह राजपुरोहित ने ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा, गौ सेवा, पक्षी सेवा व अन्न क्षेत्र सेवार्थ फर्मों की संक्षिप्त जानकारी दी।

लापरवाही को भोग रहे शहरवासी
बालोतरा.शहर में जगह-जगह खुले पड़े मैनहोल, नियमित साफ-सफाई के अभाव में गली-मोहल्लों सहित नुक्कड़ पर लगे कचरे के ढेर और सरकार की ओर से सफाई को लेकर चलाए जा रहे अभियान सरीके दावों की यहां निकाय प्रशासन की लापरवाही के चलते पोल खुल रही है शहरवासी इन रोजमर्रा की परेशानियों से तंग आ चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार है कि सुध तक नहीं ले रहे हैं। शहर में कई स्थानों पर मैनहोल खुले प ़े हैं। कई स्थान तो ऐसे हैं, जहां भारी यातायात के चलते हर समय वाहन चालकों पर दुर्घटना की तलवार लटकी रहती है। वहीं शहर के अधिकांश मोहल्लेवासी सफाई व्यवस्था को लेकर खासे परेशान हैं। कई मोहल्लों में सप्ताह छोड़ एक पखवाड़े तक सफाई नहीं होती है। इसका खामियाजा मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ता है।
अव्यवस्थाओं से घिरी ये कॉलोनियां
शहर की नेहरु कॉलोनी, गांधीपुरा, बीपीएल क्वार्टर कॉलोनी, गौड़ कॉलोनी व शास्त्री कॉलोनी सहित करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में ये अव्यवस्थाएं सबसे ज्यादा पसरी है। इन कॉलोनीवासियों के लिए इन अव्यवस्थाओं को लेकर मुसीबतें पैदा होना रोजमर्रा की बात बन गई है। क्योंकि कॉलोनीवासियों ने
कई मर्तबा नगरपरिषद के अधिकारियों सहित कर्मचारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवा दिया, मगर सुधार को लेकर अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए।
नागरिक परेशान
शहर में कई स्थानों पर मैनहोल खुले पड़े हैं। इन्हें ढकने को लेकर निकाय प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। वहीं शहर में लडख़ड़ाई सफाई व्यवस्था से आम नागरिक परेशान है।
– बीजाराम प्रजापत, शहरवासी
सुधार के प्रयास जारी शहर में पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर सुधार के प्रयास चल रहे हैं। जिन स्थानों पर कार्मिक नहीं पहुंचे हैं, वहां एक-दो दिन में समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वहीं खुले ढक्कनों को ढका जा चुका है। कहीं इक्का-दुक्का ही रहे हैं उन्हें भी जल्द ही ढक दिया जाएगा।
– जोधाराम विश्नोई, आयुक्त, नगरपरिषद बालोतरा।

आयकर के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें : मीणा
बालोतरा आयकर आयुक्त ओपी मीणा ने कर दाताओं को एडवांस टैक्स जमा कराने के लिए बुधवार को स्थानीय लघु उद्योग भवन में आयोजित सेमिनार में प्रेरित किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए आयकर आयुक्त द्वितीय जोधपुर ओपी मीणा ने कहा कि सम्माननीय कर दाता अपने आयकर के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करता है। राष्ट्र के महत्वपूर्ण निर्माण विकास कार्य सड़क, बिजली
इंफ्रास्ट्रक्टर कार्यों में आयकर राशि का उपयोग होता है। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्टर से उद्योग एवं व्यापार जगत को सुविधाएं मिलती है। व्यक्ति को अपने आयकर दायित्व का समय पर भुगतान करने से वो अनावश्यक
ब्याज, शास्ती व अन्य दायित्वों से बच जाता है। अत: मार्च में कर दाताओं को एडवांस टैक्स के रूप में अपने कर दायित्व का 90 फीसदी तक का भुगतान समय पर करके सहयोगी बनना चाहिए। सहायक आयकर आयुक्त जोगेंद्रसिंह ने कहा कि जिन उद्यमियों के उद्योग बालोतरा व जसोल में है, वे आयकर विवर ी गुजरात, महाराष्ट्र, कलकत्ता में जमा कराते हैं तो इस क्षेत्र के लिए वे उचित नहीं कर रहे हैं। उन्हें अपने उद्योग क्षेत्र में आयकर जमा कराना चाहिए। लघु उद्योग मंडल की ओर से स्वागत भाषण में डूंगर चंद सालेचा ने आयकर दायित्व के भुगतान में क्षेत्र का सक्रिय भूमिका की बात कहीं। टैक्स बार एसोसिएशन संरक्षक आर एन मंत्री ने एडवांस टैक्स भुगतान में कर दाताओं को प्रेरित कर सकारात्मक सहयोग का विश्वास व्यक्त किया। आयकर अधिकारी लक्ष्मणसिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए उद्यमियों से एडवांस टैक्स नियत समय पर जमा कराने का अनुरोध किया।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स के सीए ओम बांठिया ने संचालन के साथ टीडीएस, रिफंड एवं अन्य समस्याओं पर विचार व्यक्त किए। समारोह में नेमीचंद सालेचा, चंपालाल गोलेच्छा, संतोकचंद चौपड़ा, नंदलाल डीडवानिया, भंवरलाल माहेश्वरी, भंवरलाल टावरी, भंवर भंसाली, पुष्पराज कोठारी,
ओमप्रकाश चौपड़ा, पूनमचंद जिंदल, आयकर निरीक्षक महेश ओझा, कुमार र िरंजन, राजू राम चौधरी, टैक्स बार एसोसिएशन सचिव जुगराज वडेरा, अशोक कंसल, रमेश टावरी, नीरज गोयल, उद्यमी गौतम सालेचा, ताराचंद कोठारी, मदनलाल सालेचा, आनंद मेहता, गिरधारीलाल राजपुरोहित, महेंद्र श्रीश्रीमाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पूर्व में आयक आयुक्त मीणा एवं सहायक आयकर आयुक्त का साफा, माला, स्मृति चिह्न से उद्यमियों ने सम्मान किया।

डोडा पोस्त नहीं मिलने से नशेड़ी परेशान
सिवाना. उपखंड क्षेत्र में लंबे समय से डोडा पोस्त की जबरदस्त किल्लत के कारण नशेड़ी डोडा पोस्त के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में डोडा पोस्त की आवक नहीं होने तथा सप्लाई आने के उसी दिन चंद घंटों में ही स्टॉक खत्म हो जाने से दूर-दराज से आने वाले नशेडिय़ों को  डोडा पोस्त नहीं मिलने के कारण बैरंग लौटना पड़ता है। जरूरतमंदों को डोडा पोस्त नहीं मिलने तथा सप्लाई आते ही डोडा पोस्त की बंदरबांट हो जाने से नशेडिय़ों में रोष व्याप्त है। भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
सूरताराम देवासी ने कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर पर्याप्त मात्रा में डोडा पोस्त उपलब्ध करवाकर वितरण व्यवस्था सुधारने की मांग की।

मारपीट के परस्पर मामले दर्ज
बालोतरा. सिवाना थाने में बुधवार को मारपीट करने के परस्पर मामले दर्ज हुए। पुलिस के अनुसार मेहर सिंह पुत्र लाधुसिंह राजपूत निवासी काठाडी़ ने मामला दर्ज कराया कि जयसिंह, दीप कंवर पत्नी जयसिंह, मनु कंवर पत्नी छैलसिंह, बबलू कंवर पत्नी विक्रमसिंह सभी राजपूत निवासी काठाडी़ ने एकराय
होकर उसके खेत में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर उसके पुत्र तन सिंह व पुत्रवधु कंकर कंवर के साथ मारपीट की। इसके क्रॉस में एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया कि मेहर सिंह पुत्र लाधुसिंह, रामसिंह पुत्र मेहर सिंह, कंकर कंवर वगैरह ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस
ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बकाया भुगतान की मांग
सिवाना. मवड़ी ग्राम पंचायत सरहद में वन विभाग के मार्फत दीवार निर्माण के बकाया भुगतान की मांग को लेकर अल्प संख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीप मोहम्मद मवड़ी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि गत एक साल से दीवार निर्माण के तहत सामग्री का बकाया भुगतान विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा है। कई बार स्थानीय वन अधिकारी व जिला वन अधिकारी को लिखित रूप से अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हे। उन्होंने तत्काल भुगतान दिलवाने की मांग की।

बूथ अलग करने की मांग
सिवाना. ग्राम सिणेर के राजस्व ग्राम अन्नपूर्णा नगर के बूथ संख्या 112 में मतदाताओं के लिए अलग बूथ करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बूथ नंबर 112 में मतदाताओं की संख्या 1400 के पास हो गई है। ग्रामीण गौतमसिंह, ठाकुरसिंह, दीपाराम गर्ग, किस्तुरसिंह आदि ने मांग की कि
मतदाता ज्यादा होने के कारण बूथ अलग किया जाए।

ट्रक की टक्कर से  ट्रैक्टर सवार की मौत
जोधपुर – मंडलनाथ के पास मंगलवार देर रात ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर सवार की मौत हो गई। दुर्घटना थाना ((पूर्व)) पुलिस ने बताया कि माणकलाव निवासी फताराम ((38)) पुत्र राणाराम मेघवाल देर रात टैक्ट्रर से अपने घर जा रहा था। इस दौरान मंडलनाथ के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने उसे एमडीएम अस्पताल भर्ती करवाया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूने मकान व जूस की दुकान से नकदी व सामान चोरी
जोधपुर बनाड़ रोड स्थित रमजानजी का हत्था क्षेत्र में सूने मकान से चोरों ने नकदी व आभूषण चुरा लिए वहीं झालामंड स्थित एक जूस की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया। बनाड़ पुलिस ने बताया कि बनाड़ क्षेत्र में नांदड़ा कलां निवासी ओमप्रकाश पुत्र पुखराज ने रिपोर्ट दी कि वह 28 फरवरी को अपने परिवार के सदस्यों के साथ शहर से बाहर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शरीक होने गया था। मंगलवार को पड़ोसियों का फोन आया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। घर आकर देखा तो टीवी, घरेलू सामान,आभूषण व 10 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। दूसरी ओर मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 10 निवासी अरुण पुत्र सत्यनारायण घांची ने कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी झालामंड के पास लवकुश नाम से जूस की दुकान है। सोमवार रात चोरों ने दुकान के पीछे जाली निकाल कर भीतर प्रवेश किया और 30 हजार की नगदी व सामान चोरी कर लिया। दुकान के पास ही नवदुर्गा कॉलोनी निवासी अमित कुमार की डेयरी की दुकान है। जहां से भी चोरों ने करीब एक हजार रुपए चोरी कर लिए।

हरिण के दो शिकारी गिरफ्तार,अवशेष बरामद
सिणधरी। कस्बे में चिंकारों के शिकार के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही चिंकारे का करीब आठ किलो मांस, खालें, सींग, खुर व शिकार में प्रयुक्त की गई छुरियों व रस्सियों को बरामद किया।
वन विभाग के रेंजर एवं जांच अधिकारी अरूण बोड़ा मय वनपाल  प्रकाशसिंह, आदूराम, सहायक
वनपाल मांगूखां, वनपाल जोगाराम ने चिंकारा के शिकार के दोनों आरोपितों धनाराम पुत्र जीयाराम, मानाराम पुत्र मावाराम निवासी सिणधरी को गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर जांच
अधिकारी मय जाब्ता ने हरिणों के अवशेष व हथियार बरामद किए।

शिक्षक पर लगे गंभीर  आरोप
बाड़मेर राउमावि. उण्डू की एक बालिका ने स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए है। बालिका का कहना है कि शिक्षक शिवचरण मीणा ने उस पर दोस्ती के लिए दबाव बनाया, जब दोस्ती करने से इनकार किया तो बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थिति कम भेजी गई। अब गुरुवार को बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है, लेकिन शिक्षक ने उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया है। ऐसे में परीक्षा से वंचित रखने के आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग माध्यमिक व कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। 

जगदीश सैन पनावड़ा
+91 9799234612
error: Content is protected !!