तारागढ रोड पर कार्यालय का उद्घाटन व बैठक सम्पन्न

bjp logoअजमेर। विधायक अनिता भदेल द्वारा आशु स्विट्स के पास तारागढ़ रोड पर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नरपत सिंह जी, महेश जोशी, सोहन शर्मा, मधु शर्मा, श्याम बाबू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रातः 11 बजे से माखुपुरा से लेख मार्टीन्डल ब्रिज तक जनसम्पर्क व क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं से मुलाकात कर लोकसभा उम्मीदवार सांवरलाल जाट को जीताने की अपील की गई, जनसम्पर्क विधायक अनिता जी के सानिध्य तथा सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कंवल प्रकाश, डॉ. प्रियशील हाड़ा, कैलाश कच्छावा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, देवेन्द्र सिंह, रंजन शर्मा व विरेन्द्र दिक्षित आदि कार्यकताओं के साथ किया गया।
सांय 4 बजे नारीशाला रोड़ पर मंजू शर्मा द्वारा महिला मोर्चा की बैठक आहूत की गई, जिसमें विधायक अनिता भदेल, जयंति तिवारी, हेमलता शर्मा आदि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
वार्ड संख्या 6 में ‘रतन विला’ पर बैठक राजेश घाटे ने सम्पन्न कराई जिसमें सांवरलाल जाट जी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।
वार्ड संख्या 42 में पार्षद दिनेश चौहान के निवास पर शहर महामंत्री कैलाश कच्छावा द्वारा बैठक ली गई। इसी तरह वार्ड 44 में राजेश गढ़वाल के निवास पर डॉ. प्रियशील हाड़ा द्वारा चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
मण्डल अध्यक्ष
घीसूलाल गढ़वाल
मो. 9413304481
error: Content is protected !!