ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 की स्वीप कार्य योजनान्तर्गत आयोजित होरहे रैनबो सप्ताह के तहत शुक्रवार 11 अप्रैल को ‘‘ महिला बढंेगी, वोट करेेंगी ’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं सहायिकाएं , एनजीओ बेस्ट के कार्यकर्ता, पूजा नर्सिंग कॉलेज एवं रूप रजत नर्र्सिंंग कॉलेज ब्यावर की प्रशिक्षणार्थी स्टूडेन्ट नीले रंग के प्ले कार्ड्स सहित सहभागिता निभाते हुए लोकतंत्रा उत्सव को सफल बनाने हेतु आश्वस्त किया।
शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा, महिला सुपरवाईजर हंसा जोशी, कविता डाबी एवं कल्पना माथुर तथा बेस्ट एनजीओ प्रतिनिधि ललिता बल्दुआ इत्यादि वक्ताओं ने महिलाओं एवं नव-युवतियों को प्रजातंत्रा की सफलता मत, मतदाता एवं मतदान के बारे चर्चा की। पारस्परिक चर्चा दौरान ’’महिला बढ्रेंगी, वोट करेंगी ’’ कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध करते हुए आगामी 17 अप्रैल को मतदान दिवस पर न केवल खुद को ही बल्कि परिजनों, आस-पास रहने वालांे, मिलने-जुलने वालों को वोट कराने हेतु प्रेरित करके शत प्रतिशत मतदान पर बल दिया गया । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को वक्ताओं ने यहभी अवगत कराया कि नागरिकों को अपने क्षेत्रा के बीएलओ, मतदान स्थल, मतदाता भाग संख्या, मतदाता सूची में क्रमांक , ईवीएम मशीन में वोट डालने की विधि की समुचित समझाईश देने के साथ ही मतदाता के रूपमें 17 अप्रैल को वोट डालने हेतु पोलिंग बूथ पर जाते समय अधिकृत वोटर-स्लिप अथवा वोटर आई कार्ड, यदि वोटर आईकार्ड न हों तो निर्वाचन विभाग कीओर से मान्य दस्तावेज़ साथ ले जाने संबंधी परामर्श दें ताकि वोटर को वोट डालने में सहुलियत रहें। मतदान दिवस के मौकेपर क्षेत्रा में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से कानून एवं शान्ति व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ामात रहेंगे अतः निस्संकोच अपने पसन्दीदा उम्मीदवार को दिल से वोट डालना है। इस मौकेपर कार्यक्रम में प्रेरणा फाउण्डेशन की सुलक्षणा शर्मा एवं नगरपरिषद के महिला कार्मिक भी उपस्थित हुए।
उजियारा लोकतंत्रा का कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव 2014 की स्वीप कार्य योजनान्तर्गत रैनबो सप्ताह के तहत शनिवार 12 अप्रैल को सायंकाल ‘‘उजियारा लोकतंत्रा का ’’ संबंधी कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें आंगन बाडी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी सहभागिता निभायेगी। उजियारा लोकतंत्रा कार्यक्रम आयोजन को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा सीडीपीओ ब्यावर एवं सीडीपीओ जवाजा तथा बीडीओ जवाजाको वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये गए हैं। सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा ने जानकारी में बताया कि चुनाव विभाग के निर्देशों के अनुसरण में ‘‘उजियारा लोकतंत्रा’’ कार्यक्रम आयोजन हेतु विभागीय आंगनबाडी कार्यकर्ता सहित अन्य महिला कार्यकर्तागण शनिवार को सायं काल 6 बजे आशापुरा माता धाम परिसर में शिरकत करेंगी तथा मोमबत्ती प्रज्जवलित कर लोगों को मतदान का संदेश दंेगी।
बिना अनुमति पैदल रैली निकाल पीले चावल व पत्राक बांटने पर नॉटिस
सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद द्वारा रामवतार लाटा, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा ब्यावर को नॉटिस ज़ारी कर स्पष्टीकरण चाहा है। नॉटिसमें यह अंकित है कि आप एवं जनता युवा मोर्चा के सदस्यगण / कार्यकर्तागण द्वारा 8 अप्रैल मंगलवार को मुख्यमंत्राी की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने केलिये शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल रैली आयोजित कर पीले चावल व पत्राक बांटे गये। उक्त पैदल रैली की इस (एसडीएम ब्यावर )कार्यालय से अनुमति नहीं ली गई एवं न ही उक्त कार्यक्रम की सूचना कार्यालय को भिजवाई गई , जो आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। अतः स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
एसएसटी दलों द्वारा निरीक्षण कार्यवाही
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी दलों द्वारा वाहनों के निरीक्षण संबंधी कार्यवाही ज़ारी है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्रसिंह एवं कांस्टेबल राजू चौधरी की टीम द्वारा जोधपुर रोड़ बाईपास एवं विजयनगर रोड़ पर किये गये निरीक्षण दौरान 23 वाहनों के चैक किया। मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्रसिंह करणात एवं एएसआई उपेन्द्रसिंह की टीम ने तारागढ़ व उदयपुर रोड़ पर 24 वाहनों की चैकिंग कार्यवाही कीगई।
एफएसटी कार्यवाही
लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शुक्रवार को मजिस्ट्रेट बीडीओ जवाजा राजबाला मीणा एवं एएसआई सुरेन्द्रसिंह की एफएसटी टीम द्वारा जवाजा क्षेत्रा के ग्राम गोहाना, नरबदखेड़ा,सनवा, कालिंजर, नाहरपुरा, सूरजपुरा, बाड़िया नंगा एवं कलातखेड़ा में दौरा कर निरीक्षण कार्यवाही की गई ।
लोकतंत्रा एक्सप्रेस द्वारा मतदाताओं को जागरूकता संदेश
स्वीप कार्य योजना के तहत लोकसभा चुनाव मंे मतदान प्रतिशत अभिवृद्धि हेतु संचालित लोकतंत्रा एक्सप्रेस(एईआरओ103)ने शुक्रवार को ब्यावर से नून्द्री मेन्द्रातान, गोविन्दपुरा, नून्द्री मालदेव, ,अतीतमण्ड, भोजपुरा, खेजड़ला, किशनपुरा, रामपुरा दूदा, खेताका बेरा,गार्द, सेलीबेरी एवं कालाबड़ इत्यादि का भ्रमण कर वहांके मतदाताओं को आगामी 17 अप्रैलको मतदान अवश्य करने का संदेश प्रदान किया।
रैनबो सप्ताहान्तर्गत 13 से 15 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम
स्वीप कार्य योजनान्तर्गत लोकसभा चुनाव केे मध्यनज़र आयोजित होरहे रैनबो सप्ताहान्तर्गत 13 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 से दोपहर दो बजे तक ‘‘वोट मैराथन’’ का आयोजन होगा जिसमें शिक्षणसंस्थानों के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड एवं छात्रा-छात्रा भाग लेंगे। एसडीएम भगवती प्रसाद के अनुसार वोट मैराथन उपखण्ड कार्यालय से रवाना होकर भगत चौराहा, सिटी सिनेमा, चांगगेट,पाली बाजार होतेहुए कोर्ट परिसर में सम्पन्न होगी। एसडीएम भगवती प्रसाद के अनुसार रैनबो वीक अंतर्गत 14 अप्रैल को उपखण्ड कार्यालय परिसर में ‘‘हम और हमारा लोकतंत्रा’’कार्यक्रम के तहत विशाल मानव-श्रृंखला का आयोजन होगा तथा 15अप्रैल को विभिन्न कार्यालयों में प्रातः11 बजे ‘‘मतदान संकल्प’’ समारोह आयोजित होंगे।