अजमेर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आर्य मण्डल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक हरीश झामनानी, कंवल प्रकाश किशनानी व सम्पत सांखला के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
बैठक के अन्तर्गत 17 अप्रेल को होने वाले चुनाव में बूथवार चुनाव एजेन्ट, बस्ती प्रमुखों व मतदान केन्द्रों के प्रभारी नियुक्त किए गए। साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को दिनांक 17 अप्रेल को आम जनता के मध्य और अधिक सक्रिय रहने को कहा गया। साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता को कहा कि आपने बूथ जीतना है, जिससे वार्ड और वार्ड से विधानसभा और अब विधानसभा से लोकसभा का चुनाव जीत सके।
बैठक के दौरान, रमेश मारू, रमेश लालवानी, अमृतलाल, लाली ढेनवाल, राजकुमार आर्य, ताराचन्द, पवन सिवासिया, रमेश शेरा, मिट्ठनलाल, श्यामबाबू वर्मा, सुरेन्द्र गोयल, अटल शर्मा, खेमचन्द नारवानी, बीना सिंगारिया, दिनेश कड़वा, शंकरनाथ दौलत डीडवानिया, महेश जोशी, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, कीर्तन खेतावत, हीरालाल जीनगर आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वार्ड 41 की बैठक आदर्श मण्डल अध्यक्ष घीसू गढ़वाल व महामंत्री राजेश घाटे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रत्येक कार्यकर्ता को दिनांक 17 अप्रेल को होने वाले चुनाव के तहत जिम्मेदारी सोपी गई और साथ ही कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को दिनांक 17 अप्रेल को पूरी जी-जान लगाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराना है और प्रो. सांवरलाल जाट को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाना है।
बैठक में अरूण शर्मा, बीना गोयल, प्रभा, महावीर गुर्जर, परमेश्वर गुर्जर, योगराज, संजय चौहान, हितेश कुमार आदि उपस्थित थे।
रंजन शर्मा
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र, मिडिया प्रभारी
मो. 9828051444