अजमेर – पड़ौसी देष के प्रायोजित आतंकवाद को रोकने के लिए क्या भारत को युद्ध करना चाहिए या समझौते का राग अलाप कर अपनी कायरता का प्रदर्षन करना चाहिए। पक्ष व विपक्ष में इसी बात को अकाट्य तर्क के माध्यम से प्रस्तुत किया संस्कृति द् स्कूल के कक्षा छठी से आठंवी के विद्यार्थियों ने। सभी प्रतिभागियों ने कष्मीर के प्राकृतिक सौन्दर्य से लेकर राजनैतिक, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व का वर्णन करते हुए कष्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया तथा किसी भी कीमत पर कष्मीर के एवज में समझौता ना करने का आह्वान किया। निर्णायक डा0 श्रीमती ममता त्यागी, श्रीमती सोनल एवम् श्रीमती रीना अरोड़ा ने निर्णय का गुरूभार वहन किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पेगेसिस हाउस, द्वितीय ऑरायन तथा तृतीय सिग्निस हाउस रहा ।
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटा) ए.के त्यागी ने भारत व पाक के कूटनीतिक संबंधों की व्याख्या करते हुए कष्मीर पर सार्थक पहल करने की जरूरत बताई । कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्पना सिंह परमार ने किया ।
ले कर्नल (रिटायर्ड) ए के त्यागी
प्राचार्य
