बालिका वर्ग में सेंट जोसफ व सोफिया स्कूल फाइनल में

DSC_1568अजमेरं। राधे स्पोटर््स फाउण्डेशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता के अन्तर्गत रविवार को हुए मैंच में बालिका वर्ग में सेंन्ट जोसफ बी व सोफिया स्कूल फाइनल में पहुची। वहीं दूसरी और बालक वर्ग में हुए क्वाटर फाइनल मैंच में मयूर व सेंट जोसफ स्कूल सेमीफाइनल में पहुची। प्रतियोगिता के अन्तर्गत मुख्य आकर्षण के रूप में पूर्व ओलम्पियन खिलाडी जोरावर सिंह व परमजीत सिंह की टीम के बीच मैंत्री मैंच का आयोजन किया गया। जिसमें जोरावर सिंह की टीम काटें के मुकाबलें में विजेता रहीं।
राधे स्पोट्स फाण्डेशन के अध्यक्ष संदीप भार्गव ने जानकारी देतें हुए बताया कि प्रतियोगिता के पांचवे दिन बालिका वर्ग में एमपीएस और सेंन्ट जोसफ स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें सेंन्ट जोसफ स्कूल ने एमपीएस स्कूल को 24 के मुकाबलें 7 अंको से हरातें हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। मैंच में कमल तडागी ने 10 अंक बनाकर सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी प्रकार सोफिया और ख्वाजा माॅडल स्कूल के बीच सेमीफाइनल मैंच खेला गया जिसमें सोफिया स्कूल ने एक तरफा मैंच में ख्वाजा माॅडल स्कूल को 34 के मुकाबलें 1 अंक से हराया। मैंच की सर्वेश्रेष्ठ खिलाडी कनिका रही जिन्होंने 10 अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी और बालक वर्ग में क्वाटर फाइनल मैंच में मयूर स्कूल ने सर्वाेदय स्कूल को 36 के मुकाबलें 25 अंकों से पराजित किया। मयूर स्कूल की और से कासिफ ने 8 अंक बनायें। क्वाटर फाइनल के एक अन्य मैंच में सेंन्ट जोसफ स्कूल ने एचकेएच स्कूल को 26 के मुकाबलें 5 अंको से विजय हासिल की। इस मैंच में विजेता टीम की और से अभिषेक 10 अंक बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया।
श्री भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता में पूर्व ओलम्पियन खिलाडी जोरावर सिंह एवं परमजीत सिंह की टीम के मध्य एक मैत्री मैंच खेला गया जिसमें जोरावर की टीम विजयी रहीं। जिसमें विजेता टीम को गोल्ड मेडल से नवाजा गया जबकि उपविजेता टीम को सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया। विजेता टीम की और से महिपाल सिंह, अर्जुन ंिसह, मनोज शर्मा, सुरेश पंवार एवं उपविजेता टीम की और से मनोज पाण्डे शितल चन्द जनुठिया, दीपक गुप्ता, नवनीत यादव एवं मुन्ना लाल ने मैंच खेल कर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन कर उपस्थित खिलाडियों का मनोबल बढाया।
आयोजन समिति के सचिव कमल पुट्टी ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधिक्षक महेन्द्र सिंह चैधरी थे एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ आरएस अधिकारी मौहम्मद हनीफ व डिएसपी सुरेन्द्र सिंह भाटी, मोहन खण्डेलवाल, जीएम चढ्ढा, अनुप माथुर मौजूद थें। इस अवसर पर खिलाडियों का मनोबल बढातें हुए श्री चैधरी ने बताया कि युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेलों पर भी ध्यान रखना चाहिए ताकि युवाओं में शिक्षा के साथ साथ शारीरिक विकास हो सकें। उन्होंने राधे मेमोरियल फाउण्डेशन का आभार जतातें हुए कहा कि फाउण्डेशन आयोजित प्रतियोगिता एक सराहनिय दूर दराज के खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलनें का मौका मिलता हैं। आगन्तुक अतिथियों का फाउण्डेशन के अध्यक्ष संदीप भार्गव माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संदीप भार्गव
अध्यक्ष राधे स्पोट्स फाण्डेशन अजमेर

error: Content is protected !!