सिनेमा हॉल में फिल्म नहीं, होगी प्रत्यक्ष संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा

मेघदूत टॉकीज में कथा करेंगे भागवताचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री
vidisha samachar 02विदिषा / यह संभवतः पहली बार होगा, जब किसी सिनेमा हॉल में फिल्म के स्थान पर प्रत्यक्ष संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा होगी। परिणामस्वरूप टॉकीज में सिनेमा दर्षकों के स्थान पर कथा श्रवणकर्ता श्रद्धालु जुटेंगे। चूंकि टॉकीज की सबसे घटिया थर्ड क्लॉस फिल्म फिल्म के पर्दे के ठीक सामने होती है, इसलिए उसे सबसे कम पसंद किया जाता है, परन्तु चूंकि इस कथा में व्यासपीठ इसी थर्ड क्लॉस के ठीक सामने फिल्मी पर्दे से सटकर रहेगी, इसलिए श्रद्धालु श्रोताओं की पहली पसंद वही थर्ड क्लॉस बनने वाली है। यह कथा चाहे सिनेमा हॉल में कुर्सियों पर बैठकर श्रवण की जाएगी परन्तु कोई भी श्रद्धालु वहां जूते-चप्पल पहनकर नही बैठेगा। उन्हें अपने जूते-चप्पल बाहर ही उतारने होंगे। कथा के आयोजकों ने श्रद्धालुओं के जूते-चप्पलों की सुरक्षा के भी पूरे प्रबंध किए।
इस अनूठी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ स्थानीय मेघदूत टॉकीज सिनेमा हॉल में 1 मई गुरूवार को होगा और शुभ समापन 7 मई बुधवार को होगा। इस अवधि में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे संध्या 6 बजे तक श्रीमद् भागवत ज्ञान-यज्ञ की पावन गंगा नियमित रूप से प्रवाहित होगा। विदिषा की पावन माटी के सपूत भागवताचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री कथा वाचन करेंगे।
कथा के आयोजक श्री माँ सरस्वती मानस मण्डल एवं श्री गौ-गोपाल सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष एड. अतुल वर्मा, उपाध्यक्ष संतोष जाट, विकास पचौरी, अमिताभ शर्मा, अजीत सिकरवार, धर्मेन्द्र सक्सेना (धन्नू भैया) तथा निखिल दुबे ने मेघदूत टॉकीज में ही आज संपन्न पत्रकारवार्ता में उपर्युक्त जानकारी दी। इस अवसर पर भागवताचार्या पं. रविकृष्ण शास्त्री भी उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि कथा के कथा स्थल पर विधिवत शुभारंभ के पूर्व गुरूवार 1 मई को ही प्रातः 11.30 बजे स्थानीय माधवगंज स्थित श्री षिवालय से भव्य मंगल कलष यात्रा प्रारंभ होगी, जिसका समापन कथा स्थल मेघदूत टॉकीज में होगा और तत्पष्चात तत्काल सात-दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कथावधि में इस टॉकीज में पंखों, कूलरों तथा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इस कथा अवधि में जानी-मानी नन्ही-सी भजन गायिका कुमारी सौम्या शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
जहाँ तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ की विषय सारिणी का प्रष्न है, प्रथम दिवस 1 मई को श्री गणेष पूजन, श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य, सूत-सौनक संवाद, महर्षि व्यास का असंतोष, महाराजा परीक्षित का जन्म तथा मनु-कर्दम संवाद पर आधारित कथा होगी। द्वितीय दिवस 2 मई को कपिलोपाख्यान, अष्टांगयोग का वर्णन, सती दाक्षायणी चरित्र, धु्रव चरित्र, भरत चरित्र, तृतीय दिवस 3 मई को लोकलोक पर्वत वर्णन, आजामिलोपाख्यान, महर्षिदधीचि का त्याग, प्रहलाद चरित्र, नृसिंहावतार, चतुर्थ दिवस 4 मई को गजेन्द्र मोक्ष, देवासुर संग्राम, वामनावतार, मत्स्यावतार, श्री रामावतार, भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य महोत्सव, पंचम दिवस 5 मई को को नन्दोत्सव, नंद-नंदन की बाल लीलाएं, पूतना आदि उद्धार, गोवर्धन उत्सव, षष्ठम दिवस 6 मई को रास पंचाध्यायी, कंसोद्धार, उद्धव बृजगमन, द्वारिका निर्माण, रूकमणी मंगल और सप्तम दिवस 7 मई को स्यमन्तकमणि की कथा, नृंगराजा की कथा, सुदामा चरित्र हंसोपदेष, वर्णाश्रमधर्म निरूपण, भक्तियोग, कलयुगधर्म वर्णन, परीक्षित मोक्ष, श्रीमद् भागवत कथा की महिमा, पूजन शांति पाठ एवं प्रसादी वितरण होगा।

टेलीफोन- (07592) 234603, 404141
मो.नं. – 095849-25840, 098273-69848
E-Mail ID – [email protected]
अमिताभ शर्मा
मीडिया प्रभारी
सौम्या वस्त्रालय
झांकी वाली गली निकासा,
विदिषा (म.प्र.) 464-001

error: Content is protected !!