गायक उस्ताद इकबाल अहमद खां ने गायन प्रस्तुत किया

kala ankurपांच मई को कला अंकुर अकादमी मे उस्ताद इकबाल अहमद खां ने अपने शास्त्रीय गायन से श्रोताओं को मंत्र मुगध कर दिया । अजमेर के प्रसिद्ध सितार वादक सुदीप राय के अनुसार उस्ताद इकबाल अहमद अजमेर जियारत के लिये पधारे थे । आपके साथ आपके भान्जे श्री फरीद हसन भी पधारे जो कि दिल्ली के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक हैं । इसी बीच कला अंकुर के अनुरोध पर आपने स्थानीय अकादमी में छात्रों को शास्त्रीय संगीत की गहराई से परिचित करवाते हुए गायन प्रस्तुत किया । तबले पर संगत भरत झा ने की। कला अंकुर की महासचिव विनिता चौहान ने बताया की इकबाल अहमद खंा दिल्ली घराने के प्रतिनिधि गायक हैं, तथा आपको अनेक पुरस्कार एवं सम्मान मिले हैं तथा आपने अनेक टी.वी. धारावाहिक टेलिफिल्म आदि में संगीत निर्देषन किया है जिनमें अनेक के लिये आपको सर्वश्रेष्ठ निदेषक का पुरस्कार भी मिला है, आपने अमीर खुसरो पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में फारसी गजलें प्रस्तुत कर सम्मान प्राप्त किया। कला अंकुर के सदस्यों एवं अकादमी के छात्रों के लिये उस्ताद इकबाल अहमद साहब का गायन एक गर्व की बात थी ।
-विनीता चौहान
महासचिव

error: Content is protected !!