पृथ्वीराज चौहान जयंति पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता

prathvi raj chouchan smarakअजमेर। राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 848वीं जयंति 25 मई 2014, रविवार को तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज स्मारक अजमेर में धूमधाम से मनाई जायेगी।
जयंति के अवसर पर एक खुली फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इसस प्रतियोगिता का विषय ‘‘स्वर्ग से सुन्दर अजमेर’’ एवं ‘‘पृथ्वीराज स्मारक’’ के फोटोग्राफ 12ग्15 साईज में बनवाकर 18 मई 2014 की शाम तक स्वामी कॉम्प्लेक्स में पहुंचायें जा सकते है। समिति के संयोजक वैद प्रकाश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 3100/-, 2100/- व 1100/- रूपये का पुरूस्कार 25 मई को मुख्य समारोह स्थल पर शाम को 06 बजे दिया जायेगा।
वेद प्रकाश जोशी
मों. 9413949345
error: Content is protected !!