अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने समस्त लेखाधिकारियों को निर्देष दिए है कि डिस्कॉम के प्रत्येक कार्य में मितव्ययता का ध्यान रखते हुए शत प्रतिशत राजस्व वसूली का प्रयास करें। इसके लिए वे प्रत्येक बिल का प्री ऑडिट करें साथ ही किसी का व्यक्तिक भुगतान बकाया नहीं रहें, इसका भी ध्यान रखें।
प्रबंध निदेशक शुक्रवार को डिस्कॉम मु यालय सभागार में आयोजित समस्त सर्किलों के लेखाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में निगम के तकनीकी निदेशक श्री के.सी. गोइदानी, मु य लेखाधिकारी श्री एस.एम. माथुर (एटीबी), श्री एम.के. जैन (राजस्व), मु य अभियंता (आईटी) श्री डी.के. शर्मा सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
प्रबंध निदेशक ने बैठक में कहा कि लेखाधिकारी डिस्कॉम के महत्वपूर्ण अंग है उनके प्रयासों से ही राजस्व वसूली का कार्य गति पकड़ सकता हैं, जो निगम को आगे ले जाने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि लेखधिकारी प्रतिदिन की राजस्व वसूली की मोनिटनिंग करें तथा इन्टरनेट के माध्यम से उसे संभागीय मु य अभियंता को प्रेषित करें। सब डिवीजन पर भी प्रतिदिन की प्राप्त राजस्व की जानकारी लेखाधिकारी प्राप्त करें। वे सब डिवीजन का प्रभावी मोनिटरिंग करें तथा ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देने का कार्य समयबद्धता के साथ करें ताकि एक्ट के तहत वसूली कार्य में गति लाई जा सकें।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के विद्युत बिलिंग का कार्य तथा बिलों का वितरण समय पर स पादित हो ताकि राजस्व समय पर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कर्मचारियों के चिकित्सा एव यात्रा भत्ते के बिलों का भुगतान व अन्य भुगतानों को समय पर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अभी से राजस्व वसूली की ओर पु ता ध्यान दिया जाएं । वहीं बिलों का प्री ऑडिट किया जाए ताकि अनावश्यक व्यय को रोका जा सकें।
बैठक में समस्त लेखाधिकारियों ने अपने अपने सर्किल क्षेत्रों में गत मार्च माह तक की प्रगति, माह अप्रेल एवं मई माह की राजस्व वसूली, ईयूडीआर के तहत की जाने वाली कार्यवाई, वीसीआर की वसूली संबंधी विस्तार से जानकारी दी।