सम्राट पृथ्वीराज चौहान इतिहास संगोष्ठी

भारत के यशस्वी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय की 848वीं जयंति 25 मई 2014 की पूर्व संध्या पर अजमेर संग्रहालय में 24 मई 2014 को संाय 04ः30 बजे एक इतिहास संगोष्ठी का आयोजन भारतीय इतिहास संकलन समिति अजमेर, इन्टेक अजमेर एवं संग्रहालय के सयुंक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। संगोष्ठि में अनेक प्रसिद्ध इतिहासविद डॉ. एनके उपाध्याय, डॉ. सौभाग्य गोयल, डॉ. एसडी मिश्रा, डॉ. हरिश बेरी, डॉ. शमा खान, डॉ. बसन्त सोलंकी, डॉ. अजय यादव, जितेन्द्र जोशी, इन्टेक के श्री महेन्द्र विक्रम सिंह, संग्रहालय अधीक्षक श्री सोहन लाल चौधरी अपने विचार व्यक्त करेगें। गोष्ठी के मुख्य अतिथि लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री हबीब खान गोरांन एवं अध्यक्ष डॉ. लोकेश शेखावत, कुलपति भगवन्त विश्वविद्यालय होगें। गोष्ठी में अजमेर के प्रबुद्ध नागरिक सहभागिता करेगें। अजमेर एवं राजस्थान के इतिहास में रूचि रखने वाले सभी सादर आमंत्रित है।
डॉ. नवल उपाध्याय
मों. 9414364323
error: Content is protected !!