मेघवाल के राज्यमंत्री बनाये जाने पर खुशी

nihal chand meghwalसीकर: राष्ट्रीय मेघवाल युवा छात्र संगठन राजस्थान-प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में सांसद निहालचंद मेघवाल के राज्यमंत्री बनाये जाने पर खुशी जतायी.  प्रदेश प्रचारमंत्री नोरतराम लोरोली ने बताया कि बैठक में मेघवाल के राज्यमंत्री बनने पर खुशी मनाई तथा  आगामी शिक्षा सत्र में बालिका शिक्षा  में बढावा व समाज के गरीब बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जौडने पर चर्चा की गई. संगठन के अमरचंद पलाडा ने बताया कि संगठन की प्रदैश कार्यकरणी में जल्द
परिवर्तन किया जायैगा. संगठन के महावीर प्रसाद, राकैश कुमार, राजु मेघवाल, सुमन कुमारी, मेघवाल समाचार पत्र के नोरतराम लौरोली व निधी कुमारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थै.
नोरतराम लोरोली
प्रदेश प्रचार मंत्री
फोन:9694950242

error: Content is protected !!