ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार पंचायत समिति जवाजा के अन्तर्गत सम्पर्क अभियान के तहत 4 जून को बामनहेडा पंचायत के ग्राम गाफा व बड़ाखेड़ा पंचायत के ग्राम खे़ड़ाकलां में , बराखन पंचायत के ग्राम गोगेला व नेगड़िया में , काबरा पंचायत के ग्राम खारलाखेड़ा में व नाईकलां पंचायत के ग्राम नाईकलां में, नून्द्रीमेन्द्रातान पंचायत के ग्राम रतनपुरा-सरदारा तथा ग्राम सिरोला व भीलातों का बाड़िया मंे , बलाड पंचायत के ग्राम गढ़ी थोरियान व कालियावास में, अतीतमण्ड पंचायत के ग्राम रामसर मौहल्ला व शाहपुरा में , राजियावास पंचायत के ग्राम कालिंजर में, सरवीना पंचायत के ग्राम सरवीना व करला में , किशनपुरा पंचायत के ग्राम ठाकरवास गाजीपुरा व ग्राम बस्सी में, लोटियाना पंचायत के ग्राम सोनियाना चौड़ा व बिहार-रतनपुरा मंे , सुरड़िया पंचायत के ग्राम कालादड़ा में, बड़कोचरा पंचायत के ग्राम बड़कोचरा में तथा रूपनगर पंचायत के ग्राम चौड़ा नीमड़ी एवं देवपुरा में संबंधित सैक्टर अधिकारी जनहितकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान ग्रामीणेां की समस्याआंे की सुनवाई व पंजीयन कार्यवाही अंज़ाम दी जाएगी।
उपखण्ड स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक
उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार को एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसडीओ ने गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के बारे में समिति सदस्यों के साथ चर्चा की तथा इस अधिनियम के विभिन्न प्रावधानांे एवं नियमों की सख्त पालना सुनिश्चित करने संबंधित हिदायत दी। सोनोग्राफी सेन्टर संचालकों को नियमानुसार समुचित रिकार्ड संधारित करने की भी जरूरत बताई।
बैठक में एकेएच के रेडियोलॉजिस्ट डॉ0 साबिर हुसैन, स्त्राी रोग विशेषज्ञ डॉ0 उर्मिला डांगा, सहित पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति अन्य सदस्यों ने शिरकत की।
आसन ग्राम में 4 जून को लगेंगी रात्रि चौपाल
जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशानुसार एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के आसन ग्राम स्थित राजीव गांधी आईटी सेन्टर परिसर में 4 जून को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है।
एसडीओ ने बताया कि बैठक में विकास अधिकारी, तहसीलदार टॉडगढ, सार्वजनिक निर्माण विभाग / विद्युत निगम,/ जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिकारीगण, ग्राम सेवक, पटवारी, गिरदावर, सरपंच इत्यादि मौजूद रहेंगे। रात्रि चौपाल के दौरान एसडीओ के निर्देशन विभिन्न विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर राहत प्रदान की जाएगी।
नरबदखेड़ा में 5 जून कोे रात्रि चौपाल आयोजन
एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि इसी तरह 5जून को निकटवर्तीग्राम नरबदखेड़ा स्थित राजीव गांधी आईटी सेन्टर पर रात्रि चौपाल का आयोजन रखा गया है। जिसमें बीडीओ, तहसीलदार, पटवारी,ग्रामसेवक, तथा सार्वजनिक निर्माण/विद्युत निगम / जलदाय विभाग के अधिकारीगण तथा ग्राम पंचायत के सरपंच आदि मौके पर मौजूद रहेंगे । रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत क्षेत्रा के लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर राहत प्रदान की जाएगी।
5 जून को ग्रामों में चौपाल आयोजन एवं समस्याओं का निवारण व पंजीयन
पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा में सम्पर्क अभियान के तहत नियुक्त सैक्टर अधिकारी द्वारा प्रातः 7 से 10 बजे तथा सायंकाल 5 से 7 बजे तक राजस्व ग्राम में जाकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान लोगों की समस्याओं की सुनवाई एवं पंजीयन किया जा रहा है।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि सम्पर्क अभियान के तहत 5 जून को बड़ाखेड़ा पंचायत के ग्राम रूपनगर अरनाली व आड़ाबाल़ा में, बराखन पंचायत के ग्राम रोडियाना व धोलादांता में, नाईकलां पंचायत के ग्राम खेड़ानीमड़ी व कुण्डाल में, नून्द्री मेद्रातान के ग्राम नून्द्रीमेन्द्रातान व छापरोंका बाड़िया में तथा ग्राम डूंगरखेड़ा व शोभापुरा में तथा बलाड़ पंचायत के ग्राम कुशलपुरा व रूपाहेली में, अतीतमण्ड पंचायत के ग्राम बलाइखेड़ा में, सरवीणा पंचायत के ग्राम राजपुरा बोचान व जैतगढ़ बामनिया में, किशनपुरा पंचायत के ग्राम बाड़िया लूम्बा तथा ग्राम कालीकांकर व अमरपुरा में, लोटियाना पंचायत के ग्राम सोनियाना में , बड़कोचरा पंचायत के ग्राम भूरियाखेड़ा कलां तथा ग्राम भूरियाखेड़ा खुर्द में संबंधित सैक्टर अधिकारी द्वारा जनहितकारी योजनाओं का निरीक्षण एवं चौपाल आयोजन दौरान ग्रामीणेां की समस्याआंे की सुनवाई व पंजीयन संबंधी कार्यवाही की जाएगी।