भूटान की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ऐसा हादसा हो गया, जिसे सुनकर केवल मुस्कुराया जा सकता है। पीएम भूटान की संसद को संबोधित कर रहे थे कि उनकी जुबान फिसल गई। नरेंद्र मोदी भूटान के राजपरिवार की प्रशंसा करने के चक्कर में भूटान की जगह नेपाल बोल बैठे।
इधर पीएम की जुबान फिसली उधर सोशल मीडिया ने इसे तुरंत नोटिस कर लिया। ट्विटर पर पीएम मोदी की चूक तुरंत ट्रेंड बन गई। नरेंद्र मोदी ने भूटान की संसद में वहां की रॉयल फैमिली की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं नेपाल…भूटान के राज परिवार को सम्मान देते हुए अपनी बात शुरू करना चाहता हूं, जिसने लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के अधिकार को सुरक्षित रखा।’
पीएम मोदी की यह चूक ट्विटर पर #Bhutan #Nepal और #TravelTipstoModi जैसे हैशटैग से वायरल हो गई। ट्विटर पर #Modi’s oops moment का हैशटैग भी देखने को मिला। ट्विट पर इस गलती को लेकर काफी मजाक भी उड़ाया गया है। मौमिता चौधरी ने ट्वीट किया, ‘शायद गुजराती में भूटान को नेपाल कहा जाता हो?’ इसी तरह प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘सुना है कि पीएम मोदी की नेपाल ट्रिप को काफी सफलता मिला है…उप्स लद्दाख ट्रिप…ओह जुबान फिसलने के लिए सॉरी, मेरा मतलब भूटान से था।’ #TravelTipstoModi हैशटैग से नकवी लिखते हैं, ‘नेपाल और भूटान में अंतर है और काठमांडू भूटान की राजधानी नहीं है।’
4 thoughts on “मोदी की फिसली जुबान, भूटान को बोला नेपाल”
Comments are closed.
Juban ko hi rote rehana…….bande ne bhutan ko china ke favour mai jaaane se roka woh mat dekna……..
वो देखना तो आपका काम है क्योंकि आप मोदी भक्त हैं
Public kisi bhi bhakt ho sakti hai…….par ek ptrakaar…………durbhagya……..
पत्रकार किसी एक ही खिंचाई करता है तो आप जैसे उसे दूसरे का भक्त बता देते हैं, उससे पत्रकारिता नहीं थमने वाली