महानरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेगा एक मॉडल तालाब

राज्य सरकार की अभिनव पहल के तहत तालाब सोन्द्रर्यकरण के लिए होगा कार्य
zila parishad thumbअजमेर। राज्य सरकार द्वारा अभिनव पहल के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय भवनों में वृक्षारोपण के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक तालाब को मॉडल तालाब बनाने के लिए महानरेगा योजना में कार्ययोजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत तालाब के पाल की चौड़ाई बढ़ाने, मवेषियों हेतु सुविधा, अतिरिक्त पानी की निकासी, सुन्दरता बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण कार्य एवं पेड़ों के नीचे बैठकर प्राकृतिक सुन्दरता का आनन्द लेते हुए ग्रामीणों को मीटिंग करने हेतु चबूतरे का निर्माण कराया जायेगा।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि अभिनव पहल के तहत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत के में कम से कम एक परम्परागत जल स्त्रोत को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। अभिनव पहल के तहत गांवों को सोन्द्रर्यीकरण के तहत राज्य सरकार द्वारा राजकीय भवनों में वृक्षारोपण के बाद ग्राम पंचायत के जलाषय, तालाब, तलाई, नाड़ी पर ग्रामीण जनता की निर्भरता को ध्यान में रखते हुए ऐसे जलस्त्रोत को और अधिक उपयोगी बनाने, स्थानीय सौन्दर्यीकरण एवं जल स्त्रोतों को मजबूती प्रदान करने को लेकर यह कार्य महानरेगा योजना में कराया जायेगा। वर्ष 2014-15 के दौरान महानरेगा योजनान्तर्गत मॉडल तालाब की अभिनव पहल के तहत कार्य प्रारम्भ करने हेतु दिषानिर्देष जारी कर दिये है। इस पहल का मकसद एक वर्ष पष्चात् प्रत्येक ग्राम अच्छी तरह एवं सुन्दर रूप से विकसित किया जा सके।

ये कार्य होगें ग्राम पंचायत तालाबों पर:– ग्राम पंचायत अथवा जल संसाधन विभाग के द्वारा कराये जा सकने वाले अभिनव पहल के तालाब निर्माण सौन्दर्यकरण कार्य बडे तालाबों को प्राथमिकता देते तालाब को बड़ा बनाया जायेगा, तालाब की पाल पर जगह छोडकर खुदाई कार्य, पानी को तालाब तक लाने के लिए कच्ची नहर का निर्माण, वर्षा जल के साथ बहकर आने वाली मिट्टी को रोकने के लिए लूज स्टोन चैक डेम का निर्माण, पाल पर पैदल भ्रमण करने हेतु मजबूती एवं सुन्दरता हेतु कार्य , मजबुती के लिए पिचिंग एवं फेसवाल का निर्माण, मवेषियों के पीने के पानी की सुविधा हेतु 12-15 फिट में चोड़ाई में पत्थरों की पिचिंग कार्य, तालाब में आने वाले अतिरिक्त पानी की निकासी, तालाब को सुन्दरता बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण कार्य किया जायेगा।

अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायत होगी पुरस्कृतः- इस अभिनव पहल योजना के तहत जिले में अच्छा कार्य करने वाली एक पंचायत समिति एवं एक – एक ग्राम पंचायत को जिला स्तर से चयन कर पुरस्कार दिया जायेगा। प्रति पंचायत विकसित किये गये तालाबों की संख्या के प्रतिषत आधर पर चयन किया जावेगा।
विकास जादम
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद, अजमेर
मोबा. 9829357770,9530300419

error: Content is protected !!