समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करवाना सुनिष्चित करें-भडाना

Food minister 1चूरू । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवा कर लाभान्वित करवाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया गया है। सभी विभागीय अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारियो को साथ लेकर जनसुनवाई मे पंजीकृत की गई समस्याओ का तत्तपरता से निस्तारण करवाने की व्यवस्था करे। आमजन की समस्याओ के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सोमवार को पंचायत समिति राजगढ में आयोजित जनसुनवाई शिविर के दौरान लोगों की जनसुनवाई करते हुये खा़द्व एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिये कि जनसुनवाई में पंजीकृत शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर पीडितों को लाभान्वित करावें तथा मौके पर समाधान से शेष रही समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में समाधान करवाकर संबंधित को सूचित करवाना भी सुनिश्चित करें। जनसुनवाई शिविर के दौरान पंजीकृत समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियोें के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। पंचायत समिति राजगढ में जनसुनवाई शिविर के दौरान विद्वुत ,पेयजल , चिकित्सा , शिक्षा , सडक निर्माण , राजस्व कार्य , अतिक्रमण , पेंशन , ग्रामीण बस सेवा , विद्युत ट्रांसफार्मर , रास्ता खुलवाने , जननी शिशु सुरक्षा , जनता जल योजना, बीपीएल में चयन , इन्दिरा आवास योजना , महानरेगा कार्य ,रसद सामग्री का वितरण , खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयन , नाली निर्माण, विद्यालय क्रमोन्नत करने , समय पर खाद्य सामग्री का वितरण नहीं करने , महाविद्यालय खुलवाने सहित सैंकडों प्रकरणों की जनसुनवाई की गई । इनमें अधिकांश प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण करने के लिये विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री ने विद्युत कनेक्शन ,अवैध अतिक्रमण , रास्ता खुलवाने , नामांतरकरण खुलवाने , महानरेगा योजना के तहत नाला निर्माण व बांध व नहरों की मरम्मत करवाने के लिये महानरेगा के योजना के तहत प्रस्ताव लेकर कार्य स्वीकृत करवाने , राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धीकरण करवाने सहित सैकडों प्रकरणों का निस्तारण करवाकर लोगों को लाभान्वित किया गया ।

सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभांवित किया जायेगा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभांवित किया जायेगा। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत किये गये सर्वे में चयन से वंचित रहे पात्र व्यक्तियों का पुनः सर्वे कराकर खाद्य सुरक्षा योजना से लाभांवित किया जायेगा।उन्होने बताया कि पूर्व सरकार ने पात्र व्यक्तियो के चयन मे जल्दबाजी की जिससे कई पात्र व्यक्ति चयन से वंचित रह गये तथा अन्य अपात्र व्यक्तियो का चयन कर लिया गया। इस चयन मे निर्धारित लक्ष्य से अधिक व्यक्तियो का चयन हो जाने के कारण पात्रो को प्रतिमाह पूरा गेंहूॅ नही मिल पा रहा है। पात्रो के चयन व अपात्रो का नाम हटवाने के लिए एक अभियान चलाया जायेगा, ताकि सभी पात्र व्यक्तियो को पूरी-पूरी खाद्व सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके।

जनसुनवाई मे क्षेत्रीय सांसद राहुल कस्वां, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, तारानगर विधायक जयनारायण पूनिया, राजगढ विधायक मनोज नांगली, राजगढ प्रधान विमला पूनिया, खाद्वश् विभाग के प्रमुख शासन सचिव डा0 सुबोध अग्रवाल, जिला कलेक्टर एच एस मीना , जिला पुुलिस अधीक्षक राहुल कोटकी , अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह कविया, खाद्व विभाग के उपायुक्त महेन्द्र कुमार खीचीं, खाद्व मंत्री के विशिष्ट सहायक गौरव चतुर्वेदी, अतिरिक्त नीजी सहायक सुनील अग्रवाल सहित अन्य जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

दो उचित मूल्य दुकानदारो के प्राधिकार पत्र निलम्बित
तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री हेमसिंह भडाना के निर्देषानुसार खाद्व विभाग के निरीक्षण दल द्वारा रविवार को पंचायत समिति सरदारशहर की ग्राम पंचायत मालकसर, मालसर, हरियासर, खीवणसर व कांकलसर मे उचित मूल्य की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताए पाये जाने पर उचित मल्य दुकानदार मालकसर व मालसर का प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया तथा तीन उचित मूल्य दुकानदारो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कारण बताओ नोटिस जारी किया ्रया।
उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान मालकसर मे उचित मूल्य दुकानदार भंवर लाल मेघवाल की दुकान पर 16 क्ंिवटल गेंहूॅ अधिक पाये जाने, खाद्व सुरक्षा योजना मे गेंहूॅ का वितरण नियमित नही करने, अन्त्योदय परिवारो को भी नियमानुसार गेंहूॅ का वितरण नही करने जैसी कई अनियमितताए पाई गई। भारी अनियमितताए पाये जाने पर उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया।इसी प्रकार ग्राम पंचायत मालसर मे उचित मूल्य दुकानदार जीएसएस मालसर द्वारा उपभोक्ता पखवाडे मे दुकान बंद मिलने व खाद्य सामग्री का वितरण नही करने पर एफपीएस का प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत हरियासर मे उचित मूल्य दुकानदार बने सिंह द्वारा प्राधकार पत्र प्रस्तुत नही करने , खाद्व सुरक्षा योजना के पात्र व्यक्तियो को दो माह मे एक बार गेंहूॅ वितरण करने तथा अन्त्योदय परिवारो को भी नियमानुसार समय पर गेंहूॅ वितरण नही करने सहित अन्य अनियमितताए पाये जाने पर डीलर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार ग्राम पंचायत खीवणसर मे उचित मूल्य दुकानदार रामलाल मेघवाल की दुकान पर 145 किलो गेंहूॅ कम पाया गया तथा नौ केरोसीन के बिक्री का इन्द्राज रजिस्टर मे अधिक दिखाना पाये जाने पर उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कांकलासर मे उचित मूल्य दुकानदार जीएसएस कांकलासर द्वारा स्टॉक प्रदर्षन नही करने तथा मासिक नक्षे वक्त निरीक्षण प्रस्तुत नही करने पर उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!