निहाल चंद मेघवाल ने जन सुनवाई की

nihal_chandचूरू। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को पंचायत समिति सुजानगढ़ परिसर में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्राी निहाल चंद मेघवाल ने जन सुनवाई की और मौके पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
केन्द्रीय मंत्राी,विधायक सुजानगढ़ खेमा राम मेघवाल और नरेगा आयुक्त सुमित शर्मा ने विभिन्न विभागों के काउन्टर पर पहुंचकर,शिविर मंे किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि मौके पर हल होने वाली समस्याओं का तुरन्त निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने शिविर में पहुंचने वाले परिवादी की बात को धैर्य से सुनने और उनका मार्गदर्शन के भी निर्देश दिए।
जनसुनवाई के लिए पंचायत समिति परिसर में 15 विभागों के काउन्टर लगाए गए,जिसमें पंचायत स्तर एवं जिला स्तर के कुछ अधिकारी अपने विभाग से संबंधी जानकारी के साथ बैठे थे। शिविर स्थल पर स्टाम्प विक्रता,अर्जीनवीस,फोटो स्टेट की व्यवस्था की हुई थी। सभागार में राजस्व विभाग के पटवारी तथा पंचायत समिति के ग्राम सेवक बैठने की व्यवस्था थी। शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों को हाथों-हाथ कम्प्यूटर और राजस्थान सम्पर्क पार्टल मे दर्ज करने की समुचित व्यवस्था की गई थी। जनसुनवाई में पुरूषों के साथ-साथ बडी संख्या में महिलाएं भी अपनी व्यथा सुनाने और समस्याओं के समाधान के लिए पहुंची।
राजकीय बागड़ी अस्पताल में लपकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश- शिविर में राजकीय बागड़ी अस्पताल की कार्यशैली के प्रति स्थानीय निवासियों ने केन्द्रीय मंत्राी और विधायक के समक्ष नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की । स्थानीय निवासियों का कहना था कि चिकित्सकों की मिली भगत से निजी प्रयोगशालाओं और दवाविक्र्र्रेताओं ने अस्पताल में ’लपके’ छोड़ रखे है। वे रोगी के हाथ से पर्ची लेकर, निजी प्रयोगशाला में जांच और दवा खरीद के लिए मजबूर करते है। इससे हो यह रहा कि अस्पताल में होने वाली जांच और मिलने वाली दवा,रोगियों को बाजार से लेनी पड़ रही है। उनका आरोप था कि यह अस्पताल के चिकित्सकों की मिली-भगत से हो रहा है। इस पर केन्द्रीय मंत्राी ने अस्पताल के पीएमओ डॉ.पी.आर.सेठिया को तलब करते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। नरेगा आयुक्त डॉ.शर्मा ने पीएमओं को निर्देश दिए कि वे आज ही चिकित्सकों की इस सम्बंध में बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि समय रहते चिकित्सक अपने कार्यशैली में सुधार करें,अन्यथा कठोर कार्यवाही का निर्णय लिया जायेगा। इसी प्रकरण में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिसाोदिया ने पीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल में ’लपको’ को चिन्हित करते हुए उनके बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी जाए,जिससे उनको पाबन्द किया जा सके।
इस पूरे प्रकरण के मद्देजनर पीएमओ ने अस्पताल के चिकित्सकों की आपत बैठक आयोजित करते हुए चिकित्सकों जनसुनवाई में की गई शिकायत की जानकारी दी और उनसे लिखित में इस आशय का संकल्प पत्रा भरवाया कि उनके द्वारा लिखी गई पर्ची के आधार पर जांच बाहर से करवाई जाती है तो उसे मंजूर नहीं करेंगे। पीएमओ ने बताया कि अस्पताल के आस-पास की करीब सात प्रगयोगशालाओं और एक कमीशन एजेन्ट की पहचान कर,सूची तैयार की गई। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लपको पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में अस्पताल के आस-पास पुलिस तैनात की जायेगी।
सुजानगढ़ के नया बाजार चौक के सुधरेंगे के हालात- शिविर में नया बाजार चौक में गंदगी और क्षतिग्रस्त सड़कों के बारे में स्थानीय नगर परिषद् की कार्यशैली के प्रति नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्राी से समस्या समाधान की मांग की। इस पर केन्द्रीय मंत्राी ने मौके पर नगर परिषद् के अधिकारी से मामले की पूरी जानकारी लेते हुए अतिशीघ्र व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और शिकायतकर्ताओं को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं आता है,उन्हें इसकी जानकारी मोबाईल पर दे,ताकि संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जन सुनवाई में दर्ज होने वाले प्रकरणों पर न्यायोचित कार्यवाही जरूर होगी।
सहायक अभियन्ता विद्युत हटाया- आबादी क्षेत्रा के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को सिफ्ट नही करने की शिकायत को सुनने के बाद केन्द्रीय मंत्राी निहाल चंद मेघवाल और नरेगा आयुक्त डॉ.सुमित शर्मा ने सहायक अभियन्ता मनीराम को सुजानगढ से हटाकर चूरू भेज दिया। नरेगा आयुक्त ने कहा कि परिवादी 10 महिने से आपके कार्यालय का चक्र लगा रहा है,अब तक समस्या का समाधान आपने क्यांे नहीं किया। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर सहायक अभियन्ता को तुरन्त प्रभाव से चूरू भेजने के आदेश शिविर में थमा दिए।
वार्ड नम्बर 28 से देशी मदिरा की दुकान हटेगी-वार्ड नम्बर 28 से देशी शराब की दुकान को हटाने के लिए मंत्राी और विधायक के पूर जोर से मांग की। जन आक्रोश और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय मंत्राी ने पुलिस व आबकारी अधिकारी को संयुक्त रूप से आज ही इसकी जांच करने के निर्देश दिए। जांच के आधार पर और जनभावना के मद्देजनर इस मदिरा की दुकान को सिफ्ट करने के आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए।
जनसुनवाई मंे रणधीसर की पहाडी में खनन की मांग के अलावा सुजानगढ़ शहर में साफ-सफाई,अतिक्रमण हटाने,सड़कों को ठीक करवाने,खाद्य सामग्री नही मिलने तथा डिलरों से नायब तहसीलदार द्वारा पैसे वसूलने,ठरड़ा गांव की गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने,पुश्तैनी हक दिलाने सहित सैकड़ों प्रकार की शिकायतें शिविर में लेकर लोग लेकर पहुंचे। दोपहर तक करीब 201 शिकायते पंजीकृत हो चुकी थी।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!