पुष्कर पुराना रंग जी के मंदिर में 8 वां मन्दिर महोत्सव 4 से 6 जुलाई तक

अजमेर। पुष्कर स्थित श्री रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर में भारतीय शास्त्रीय संगीत का मंदिर महोत्सव आगामी 4 से 6 जुलाई तक आयोजित होगा। महोत्सव के आयोजक श्री अंनत प्रसाद गनेठीवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुराना रंगजी मंदिर के इस प्रतिष्ठित महोत्सव में देश के शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में उस्ताद जावद अली खान व मजहर अली खान, डॉ अश्विन महेश दलवी,   4 जुलाई को। कोलकता के पंडित नरेन्द्र नाथ धर व समरथ जान्हवी 5 जुलाई को तथा भोपाल की श्रुति अधिकारी तथा आंनन्द वेद्य 6 जुलाई को विभिन्न वाद् यंत्रों में भारतीय वाद संगीत की कला को प्रदर्शित करेंगे।

error: Content is protected !!