
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा से संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसका जवाब मय अनुपूरक सामाग्री, सॉ ट कॉपी एवं हार्डकॉपी में तत्काल अधीक्षण अभियंता (योजना) के कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि चौदहवीं राजस्थान विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट-सत्र) आगामी 11 जुलाई से प्रार भ हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा से संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों की ग भीरता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारी अपने कार्यालय को कार्यदिवसों एवं अवकाश के दिवसों में संबंधित प्रश्नों/प्रस्तावों के उत्तर भिजवाने तक उत्तरदायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुला रखना सुनिश्चित करें।