शहर में रोज़मर्रा की समस्या निवारण हेतु वार्ड कैम्प

beawar samacharब्यावर। नगर परिषद की ओर से शहर के वार्डेां में रोज़मर्रा की समस्या निवारण हेतु लगाये जा रहे कैम्प आयोजन के क्रम में 8 जुलाई को वार्ड नं. 20 हेतु रेगरान छोटाबास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एवं वार्ड नं. 43 हेतुु मसूदा रोड़ लौहार बस्ती कम्युनिटी हॉल में कैम्प लगाया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त शशि कान्त शर्मा के अनुसार इसी तरह 9 जुलाई को वार्ड नं. 21 हेतु संजय पब्लिक स्कूल मुणौत नगर में एवं वार्ड नं. 44 हेतु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा नगर में कैम्प लगेगा। 10 जुलाई को वार्ड नं. 22 केलिए वर्द्धमान स्कूल तथा 11 जुलाई को वार्ड नं. 23 में जटिया कॉलोनी में रोज़मर्रा की समस्या निवारण हेतु कैम्प आयोजित होगा।

टॉडगढ़ एवं नून्द्री मालदेव में रात्रि चौपाल
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार 9 जुलाई को टॉडगढ़ पंचायत मुख्यालय स्थित आईटी सेन्टर पर तथा गुरूवार 10 जुलाई को नून्द्री मेन्द्रातान पंचायत मुख्यालय पर स्थित आईटी सेन्टर पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि चौपाल में संबंधित ग्राम सेवक, हलका पटवार तथा स्थानीय स्तर के अधिकारीगण मौके पर हाज़िर रहकर एसडीओ के निर्देशानुसार ग्रामीणों की समस्याओं / प्रकरणों की सुनवाई कर राहत प्रदान करेंगे।

पंचायत दिवस कार्यक्रम
ब्यावर। इस सप्ताह में शुक्रवार 11 जुलाई को ग्राम पंचायत मुख्यालय नून्द्री मालदेव व अतीतमण्ड पर पंचायत दिवस संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
विकास अधिकारी श्रीमती राजबाला मीणा ने बताया कि 11जुलाई होने वाले पंचायत दिवस कार्यक्रम हेतु पंचायत समिति की ओर से नून्द्री मालदेव पंचायत मुख्यालय पर सहायक अभियन्ता भोला सिंह रावत को तथा अतीतमण्ड पंचायत मुख्यालय पर सहायक अभियन्ता विजय सिंह रावत को प्रभारी अधिकारी लगाया है। इन प्रभारी अधिकारियों की सहायतार्थ दो -दो ग्राम सेवक भी निर्देशानुसार ड्यूटी देंगे।

error: Content is protected !!