अजमेर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्ययोजना के अनुक्रम में अजमेर न्याय क्षेत्रा की अदालतों में 14 से 19 जुलाई तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इन लोक अदालतों में पक्षकारगण दीवानी, राजीनामें योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक संबंधी, पारिवारीक विवादों से संबंधित एवं मोटर दुर्घटना वाद संबंधी सभी प्रकार के मामलों में राजीनामें के जरिए प्रकरण का निस्तारण करवा सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुरेन्द्र पुरोहित ने बताया कि मेगा लोक अदालतों के तहत पक्षकारों को तामील हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा विशेष नोटिस तैयार करवाए गए है। न्यायालय परिसर में आयरन फ्रेम में बैनर लगाए गए है ताकि अधिक संख्या में पक्षकारों को जानकारी हो सके। उन्होंने बताया कि कल 9 जुलाई को राजस्थान उच्च न्यायालय के जज एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री अजय रस्तोगी वीडियो कांफ्रेसिंग कर मेगा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।