भामोलाव के युवक की त्रिरुवन्तपुरम में मौत

लकड़ी की सीढ़ी से गिरने से हुआ हादसा
arainअरांई। समीपवर्ती ग्राम भामोलाव निवासी एक युवक की केरल के त्रिवुन्तपुरम में लकडी की सीढी से गिरने से शुक्रवार को मौत हो गई। जहॉ युवक का पोस्टमार्टम कर एम्बुलेन्स से शनिवार दोपहर करीब १ बजे रवाना किया गया। परिजनों व ग्रामीणों को जानकारी लगते ही गांव में माहौल गमगीन हो गया। भामोलाव निवासी हरिराम बटेसर ने जानकारी देते हुये बताया कि भामोलाव निवासी युवक हनुमान जांगिड पुत्र गंगा विशन उम्र ४२ वर्ष अपने परिवार की जीविका चलाने के लिये रोजगार के लिये करीब तीन माह पूर्व केरल गया था। जहॉ हुनमान भंवर एनटिरियल कम्पनी में काम कर रहा था। इस दौरान शुक्रवार सुबह लकडी का कार्य करते समय लकडी की सीढी से गिरने से हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को मामले की जानकारी मिलते ही युवक के घर में माहौल गमगीन हो गया। युवक के शव भंवर एनटिरियल कम्पनी में काम करने के लिये गये हुये अजमेर जिले के ही अन्य चार पांच लोग लेकर आ रहे है। जानकारी के अनुसार शव सोमवार शाम तक भामोलाव पहुंचेगा।

समाज से कुरीतियां हों नष्ट-चौधरी
अरांई। कस्बे के राजपूत समाज का स्नेह मिलन समारोह रविवार को अरंाई के राजपूत छात्रावास में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष मूलसिंह राठौड़ ने की। समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी का माला व साफॉ बंधाकर स्वागत किया गया। चौधरी ने सम्बोधित करते हुये राजपूत समाज के लोगों को एकता के सूत्र में बधें रहने की प्रेरणा दी तथा समाज उत्थान के लिये प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि समाज के उत्थान व्याप्त कुरूतियों के नष्ट होनें से संभव है। समारोह में मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया, प्रहलाद सिंह तवंर, युवा मौर्चा अध्यक्ष नाथू नुवाद, शैतान चौधरी, सज्जन सिंह राठौड, भवंर सिंह राजावत, नरेन्द्र सिंह राजावत, भंवर सिंह राठौड, नाथूसिंह राठौड सान्दोलिया सहित राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे। वहीं विधायक चौधरी ने अहेडा, बोराडा, काशीर, छोटालाम्बा, दादिया आदि गांवों का दौरा कर किसानों के अभाव अभियोग सुने। ग्रामीणों ने विधायक को अनियमिति बिजली कटौती को लेकर शिकायत की। चौधरी ने जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!