जल संसाधन मंत्री प्रो. जाट ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

Pro P1 19 july 2014 photo sanwar lal jatअजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं सांसद प्रो. सावंर लाल जाट आज प्रात: सर्किट हाउस में अजमेर जिले के विभिन्न गांवों से आएं ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए।
प्रो. जाट से मिलने आए दौराई व तबीजी के कास्तकारों ने बताया कि उनके खेतों पर लगे कुंए के बिजली कनेक्शन की राशि अधिक आ रही है और राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दी गई छूट की राशि को भी वसूला जा रहा है तथा इससे बिजली के बिल की राशि बहुत अधिक आ रही है। जिसे जमा कराना कास्तकारों के बुते की बात नहीं है। दौराई के रामलाल सोलंकी और उनके साथ आएं किसानों ने जल संसाधन मंत्री को बिजली के बिल आदि दिखाएं।
जल संसाधन मंत्री प्रो. जाट ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री राणावत एवं अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर बात कि और कास्तकारों की इस वाजिब समस्या का निराकरण तत्काल करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ये मामला राज्य सरकार के स्तर का हंै तो इसे जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाए।
उन्होंने जेठाना ग्राम से आएं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री चौहान को दूरभाष पर कहा कि वह गांव का दौरा कर यहां की पेयजल की समस्या का निराकरण करें। इसी प्रकार उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीसलपुर योजना श्री सी.एस. छतवानी को भी कहा कि वे जेठाना पहुंचकर यहां डाली जा रही पाईप लाईन के कार्य को गति दें।
प्रो. जाट ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधीशाषी अभियंता को सर्किट हाउस बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में श्री बालकिशन शर्मा एवं श्री सुरेश चन्द शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी जल संसाधन मंत्री के साथ मौजूद थे।

error: Content is protected !!