दिलीप की गिरफ्तारी पर आप-बीजेपी में विवाद बढ़ा

aam aadmi parti thumbनई दिल्ली / भड़काऊ पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार प्रवक्ता दिलीप पांडे के बचाव में आम आदमी पार्टी (आप) खुलकर उतर आई है। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिलीप पांडे पर लगाए गए आरोपों को गलत ठहराया और कहा कि सरकार न बना पाने की बौखलाहट में बीजेपी ने साजिश करके उन्हें गिरफ्तार कराया है। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी गुजरात मॉडल पर दिल्ली में भी नफरत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के विधायक फर्जी वीडियो बनाकर मुजफ्फरनगर में दंगे कराते हैं, वह पार्टी हमें फंसा रही है। इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि ‘आप’ के नक्सलियों और आतंकवादियों से संबंध हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भड़काऊ पोस्टर के मामले में दिलीप पांडे की गिरफ्तारी पर पुलिस का आरोप गलत हैं। इस पूरे घटनाक्रम से आम आदमी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने साजिश करके दिलीप को गिरफ्तार करवाया है। सिसोदिया ने कहा कि पोस्टर सिर्फ दिलीप को सीसी किया गया था और उन्होंने उसे खोला तक नहीं था। संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सरकार के दबाव में दिलीप को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इस तरह की राजनीति चली तो पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधने का भी मौका नहीं छोड़ा। पार्टी नेताओं ने कहा कि दिल्ली की मोदी सरकार गुजरात स्टाइल में काम कर रही है। गुजरात में इसी तरह निर्दोषों को फर्जी मामलों में पकड़कर बंद किया जाता रहा है, फर्जी एनकाउंटर किया जाता रहा है। इससे पहले ‘आप’ नेता आशुतोष ने कहा है कि पांडे पर पोस्‍टर लगाने के आरोप गलत हैं। पोस्‍टर विवाद का ‘आप’ से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने सरकार के कहने पर बदले की कार्रवाई के तहत ऐसा किया है। ‘आप’ संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है।
‘आप’ प्रवक्ता दिलीप पांडे पर आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के तीन मुस्लिम विधायकों को ‘कौम के कातिलों से हाथ मिलाने वाला’ बताते हुए उनके क्षेत्र में भड़काऊ पोस्टर लगवाए। पोस्टर में इन विधायकों को समुदाय के साथ धोखाधड़ी करने वाला बताया गया था। कहा जा रहा है कि ‘आप’ ने ऐसा उन अफवाहों के आधार पर किया जिसमें कहा जा रहा था कि इन तीनों विधायकों के समर्थन से बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस एमएलए ने पुलिस में शिकायत की थी कि ‘आप’ द्वारा चिपकाए गए पोस्टरों से दो समुदायों के बीच कटुता बढ़ सकती है।
दिल्ली पुलिस की तरफ से ‘आप’ प्रवक्ता दिलीप पांडे की गिरफ्तारी पर सफाई आई है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टर दिलीप पांडे को दो बार ईमेल से भेजे गए थे। पहली बार प्रूफ रीडिंग के लिए और दूसरी बार जो मेल भेजा गया था उसमें लिखा था फाइनल फॉर प्रिंट ऐंड पैंपलेट। पहली बार के मेल में तीन अटैचमैंट थे। दूसरी बार के मेल में पांच अटैचमेंट थे। इसमें पोस्टर का साइज, पैंपलेट का साइज और डेढ़ लाख पोस्टर छपवाने की बात कही गई थी। पुलिस ने बताया कि यह मेल दिलीप पांडे को ही भेजा गया था, सीसी नहीं किया गया था।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आम आदमी पार्टी बांटने की राजनीति कर रही है और पार्टी पर लगाए गए उसके सभी आरोप गलत है। बीजेपी ने ‘आप’ के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उसकी मान्यता रद्द करने की मांग भी की है।

error: Content is protected !!