राजगढ़ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि वे नगरीय निकायों के निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर सामने आई कमियों को तत्काल दुरूस्त करें । श्री शर्मा आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में प्रेक्षकों द्वारा भ्रमण के दौरान बताई गई कमियों को दूर करने आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थे । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति निमिषा जायसवाल सहित सर्व संबंधित मौजूद थे ।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने नगरीय निकायों की मतदाता सूची त्रुटि रहित करने,आधार पत्रक,चेक लिस्ट,नजरी नक्शे,मतदाता संख्या एवं आवास सरल क्रमांक,मार्ग सूची आदि की नगरीय निकायवार समक्षा की । उन्होंने खुजनेर एवं बोडा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों द्वारा जवाब संतोषजनक नही दे पाने के कारण एक-एक वेतन वृद्धि रोकने नोटिस दिए जाने के निर्देश संबंधितों को दिए ।
बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि नगरीय निकायों के बाद त्रि-स्तरीय पंचायतों की निर्वाचन होंने है । संबंधित अधिकारी नियम-निर्देशों को भलि-भांति पढ़ें और कार्रवाई सुनिश्चित करें । सामने आ रही कमियों को अभी दुरस्त करेगें और सतर्क रहेंगे तो पंचायतो के निर्वाचन में किसी प्रकार समस्यएं सामने नही आएंगी ।
इस अवसर पर उन्होंने वेण्डर को २१ जुलाई,२०१४ तक जिले की समस्त तहसीलों में कर्मचारी रखने और काम में गति लाने के भी निर्देश दिए ।
अब तक हुई १९३.९ मि.मी.औसत वर्षा
राजगढ़ / जिले में एक जून २०१४ से आज दिनांक तक १९३.९ मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है । जो कि गत वर्ष इस अवधि में दर्ज ५४१ मि.मी. औसत वर्षा से ३४७.१ मि.मी. कम है । वर्षा काल में जिले की सामान्य औसत वर्षा ११०० मि.मी. है । जिले में बीते चौबीस घंटे में ४३.१ मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई ।
इस आशय की जानकारी में अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा बताया गया कि बीते २४ घंटे में वर्षामापी केन्द्र जीरापुर में ६२ मि.मी.,खिलचीपुर में ८२.४ ,राजगढ़ में १२ ,ब्यावरा में १५ ,नरङ्क्षसहगढ़ में ७९ तथा वर्षामापी केन्द्र सारंगपुर में ८.४ मि.मी. वर्षा दर्ज की गई ।
जिले में एक जून २०१४ से आज दिनांक को प्रात: ८ बजे तक १९३.९ मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है । इसमें वर्षामापी केन्द्र जीरापुर में २९१.५ मि.मी.,खिलचीपुर में २४५.६ ,राजगढ़ में १५७.८ ,ब्यावरा में ११८.१,नरङ्क्षसहगढ़ में २४८ और वर्षामापी केन्द्र सारंगपुर में १०२.१ मि.मी. दर्ज वास्तविक वर्षा शामिल है ।
मुख्यमंत्री आवास मिशन अन्तर्गत १३-१४ में १०१ प्रतिशत उपलब्धि अर्जित
राजगढ़ / मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन अन्तर्गत जिले में वर्ष २०१३-१४ में ४६८८ आवासों का लक्ष्य के विरूद्ध ४७१७ आवास स्वीकृत,वितरण किये गये जो लक्ष्य से १०१ प्रतिशत उपलब्धी रही । इसी प्रकार वर्ष २०१४-१५ में प्रथम त्रैमास में आवास मिशन में स्वीकृति एवं वितरण हेतु जिले के प्रत्येक जनपद स्तर पर १० एवं ११ जुलाई,२०१४ शिविरों का आयोजन किया गया था । शिविर में बैंकों द्वारा १२८६ आवस प्रकरण की स्वीकृति दी गई । इसमें जनपद पंचायत राजगढ़ में ६९, जनपद पंचायत ब्यावरा में ३२१,जनपद पंचायत नरङ्क्षसहगढ़ में २५८,जनपद पंचायत सारंगपुर में २४३,जनपद पंचायत खिलचीपुर में २१० एवं जनपद पंचायत जीरापुर में १८५ प्रकरणों की दी गई स्वीकृतियां शामिल है । इस अवसर बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री आवास मिशन अन्तर्गत २० ऋण वितरण मौके पर ही किए गए ।
इस आशय की जानकारी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी ने बताया कि शिविरों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ,तहसीलदारों,पटवारी,पंचायत सचिव की उपस्थिति में हितग्राहियों के आवास हेतु भू-प्रमाण पत्र एवं आवास हेतु पट्टे के बनाने की कार्रवाई की गई । जिससे उन्हें पट्टा/भू-प्रमाण पत्र समयावधि में तहसील से प्राप्त हो सके ।
santosh gengele