दिल्ली उच्च न्यायालय ने “नैचरलाइट“ को निषिद्ध किया

delhi high courtएक जैसे दिखाई देने वाले ब्राण्ड्स और सामानों के खिलाफ जारी लड़ाई में एक बड़ी प्रगति के रूप में, माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने जाइडस वेलनेस लि. द्वारा मार्केट किए जाने वाले न्यूट्रालाइट टेबल स्प्रेड जैसे दिखाई देने वाले ब्राण्डस और सामानों के विरुद्ध एकपक्षीय नियंत्रक आदेश प्रदान किया है और एवरलाइट फूड प्रोडक्ट्स द्वारा मार्केट किए जाने वाले “नैचरलाइट“ को निषिद्ध किया है। इस ब्राण्ड की जाइडस न्यूट्रालाइट ब्राण्ड जैसी पैकेजिंग है जो टेबल स्प्रेड कैटेगरी में मार्केट लीडर है।
कंपनी के प्रवक्ता का कहना है, “जाइडस वेलनेस ने सालों के अपने निरंतर प्रयासों के माध्यम से स्वास्थ्यकर टेबल स्प्रेड के न्यूट्रालाइट ब्राण्ड को भरोसे का एक प्रतीक बनाया है। जाइडस वेलनेस उन सभी पर अंकुश लगाने के लिए दृढ़संकल्प है जो न्यूट्रालाइट जैसे दिखाई देने वाले सामानों को प्रकट करना चाहते हैं। अदालत का यह नया आदेश अपने कम्पीटिटर्स के ऐसे अनैतिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए जाइडस वेलनेस के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगा।“
Abhilash Bhawsar

error: Content is protected !!