एक दर्जन मुस्लिम समाज के महिला,पुरूष एवं बच्चे पानी में बहे
जबलपुर-दमोह सीमा का मामला दोनो जिले के कलेक्टर एसपी पहुंचे
-डा.एल.एन.वैष्णव- दमोह। पिकनिक मनाने गये एक ही परिवार के एक दर्जन लोग पानी में बह गये जिसमें से ग्यारह काल के गाल में समा गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ही तेंदूखेड़ा ब्लाक के सीमावर्ती जबलपुर जिले के एक वॉटर फाल पर सोमबार को पिकनिक मनाने के लिए जबलपुर से आए एक मुस्लिम परिवार के 12 लोग पानी में बह गये। वहीं तेंदूखेडा के नायब तहसील दार भूपेन्द्र मसराम के अनुसार आठ लोगों की जानकारी प्राप्त हुई है। वहीं सूत्रों के अनुसार ग्यारह लोगों को काल के क्रूर पंजे ने अपनी गिरफत् में ले लिया। जबकि एक महिला को गंभीर हालत में जबलपुर चिकित्सा हेतु भेजा गया है। ज्ञात हो कि पाटन क्षेत्र में स्थित बगदरी वाटर फाल तेंदूखेड़ा से मात्र 16-17 किमी दूरी पर स्थित है जहां बर्षा ऋतु के दिनों में यहां प्राकृतिक रूप से वॉटर फॉल निर्मित हो जाता है।
एैसे घटी घटना-
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ईद की पिकनिक मनाने के लिये समीपस्थ जिले का एक मुस्लिम परिवार आया बगदरी वाटर फाल पर आया हुआ था। घटना दोपहर के एक से दो बजे के बीच की बतलायी जाती है। जबलपुर के रद्दी चौकी क्षेत्र के पचकुईया चौराहा इलाके में रहने वाले मलिक खान के परिवार के 12 सदस्य, जिनमें दो बच्चे, आधा दर्जन महिलाएं भी सम्मिलित हैं। घटना के संबध में जानकारी प्राप्त होते ही जबलपुर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी के अलावा दमोह जिले के कलेक्टर एवं एसपी मौके पर पहुंचे तथा बचाव कार्य में जुट गए। जानकारी के अनुसार जबलपुर कमिश्नर दीपक खांडेकर, आईजी उपेंद्र जैन, कलेक्टर विवेक पोरवाल, एसपी हरिनारायण आर्य तथा दमोह से कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा इनके निर्देशन में बचाव टीम ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया था।
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों के अनुसार प्रात: लगभग ग्यारह बजे उक्त परिवार के लोग वाटर फाल पर पहुंचे थे। जो कुछ देर पश्चात् वॉटर फॉल को ऊपर से ही चट्टानों को पार करके दुसरी तरफ चले गए थे। अचानक दोपहर को जोरदार बारिश होने पर यह लोग जब लगभग 1.30 बजे सभी लोग वापस उसी मार्ग से आ रहे थे कि पानी का तेज बहाव आ गया तथा एक सदस्य बह गया। उसी को बचाने के प्रयास में जैसे ही बाकी लोग पलटे तभी पानी के तेज सैलाब में सभी 12 लोग बहते हुए लगभग 300 फुट नीचे जा गिरे। जानकारी के अनुसार पानी में बहे लोगों में से मुमताज अंसारी नाम की महिला को गंभीर हालत में नीचे से निकालकर जबलपुर भेज दिया गया है ।