अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव से संबंधित विभिन्न टीमों का गठन किया है। इन टीमों का प्रशिक्षण 13 अगस्त को प्रात: 10 बजे से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जवाहर स्कूल के सामने स्थित राजीव गांधी भवन पर आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव के लिए स्टैटिक सर्विलेंस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, अकाउंटस टीम, वीडियो व्यूईंग टीम तथा उडऩ दस्ता दलों का गठन किया गया है। इन टीमों में विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।