भामाशाह नामांकन शिविरों की तैयारी के निर्देश

rajiv maharshiअजमेर। मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि ने कहा कि आगामी 16 अगस्त से शुरू होने वाले भामाशाह योजना नामांकन शिविरों की तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। शिविरों में आने वाले नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
मुख्य सचिव श्री महर्षि ने शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये संभागीय आयुक्त श्री आर.के.मीणा एवं अजमेर जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा से चर्चा की। वीडियो कांफे्रंस में अजमेर के संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीणा ने बताया कि अजमेर संभाग मेें इन योजनाओं को प्रारम्भ करने तथा समयबद्घ तरीके से पूरा करने के लिए सभी कार्य पूरे कर लिए गए हंै। भामाशाह योजना के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लिए गए हैं।
अजमेर के जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि आगामी 16 अगस्त से प्रारम्भ हो रही भामाशाह योजना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि लीड बैंक प्रबंधक के साथ बैठकर सभी बैंकों के अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया है जिससे परिवार की महिला मुखिया का बैंक खाता खोलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हों।
मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि ने राज्य के सभी संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर से कहा कि भामाशाह योजना राज्य की महत्वपूर्ण योजना है जो महिला उत्थान व महिला समृद्घि से जुड़ी हुई है । इसके तहत 16 अगस्त से पूरे राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र में वार्डस्तर पर नामांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सहायक कलक्टर, विकास अधिकारी में से दो अधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे। शिविर में जो भी प्रति संबंंधित व्यक्ति को उपलब्ध कराई जाएगी उस पर पटवारी, ग्रामसेवक या अन्य अधिकारी के हस्ताक्षर और सील लगी हुई होगी। सील पर भी संबंधित कर्मचारी व अधिकारी का नाम पद और स्थान का उल्लेख होगा।
प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री सुभाष गर्ग ने भी भामाशाह योजना की सम्पूर्ण रूपरेखा बताते हुए इसे आधार से जोडऩे के बारे में बताया और कहा कि इसके लिए बैंक अधिकारियों व प्रबंधकों से विस्तार से चर्चा करनी होगी।
वीडियो कांफें्रस में अतिरिक्त कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल, नगर निगम के सी.ई.ओ. श्री सी.आर.मीना, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सांख्यिकी, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सिंघल भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!