सखी सहेली क्लब द्वारा नन्द महोत्सव आयोजित

DSCN3169अजमेर। सखी सहेली क्लब द्वारा नन्द महोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास से वैषाली नगर स्थित राजस्थान फूड प्लाजा में आयोजित किया गया। इसके तहत भगवान कृष्ण के भक्तिमय गीतों एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नन्द महोत्सव के तहत कृष्ण पर आधारित हाउजी एवं अन्य गेम भी आयोजित किये गये आप नन्द महोत्सव में विषेष रूप् से लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई सभी महिलायें अपने-अपने घर से लड्डू गोपाल को श्रंगारित करके लाई एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। आज के कार्यक्रम की संयोजीका श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल है। उपरोक्त नन्दमहोत्सव के तहत अरूणा गर्ग, उर्मिला गनेड़ीवाल, अंजिल, दिव्या, सुरूची सहित सभी महिला सदस्यों ने भाग लिया।
अरूणा गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!