वार्ड नं. 2 में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजन

beawar samacharब्यावर। स्थानीय राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी ब्यावर परिसर में शहर के वार्ड नं. 2 के निवासियों के हितार्थ प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद तथा सहायक अभियन्ता नगरपरिषद ओम प्रकाश धीधवाल की देखरेख में मंगलवार को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित हुआ। शिविर में बड़ी तादाद में महिलाओं की भीड़ देखी गई। जो भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिये लालायित थी।शिविर 20 अगस्त को भी ज़ारी रहेगा।
शिविर में प्रातः 8 बजे से ही महिलाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो पूरे दिन भर ज़ारी रहा। शिविर में नया आधार कार्ड पंजीयन हेतु एक तथा भामाशाह नामांकन हेतु 6 कम्प्यूटर मशीनों की व्यवस्था की गई। मौके पर ही फोटो खिंचवाने तथा दस्तावेजांे की फोटो कापी कराने हेतु फोटो स्टेट मशीन व फोटोकॉपियर, शिविर में महिला मुखियाओं की सुविधार्थ शान्ति व्यवस्था हेतु आरएफएस महिलाओं एवं पुलिस कांस्टेबल को भी लगाया। बैंकऑफ बड़ौदा के बैंक अधिकारी श्री कपिल ने तो शिविर परिसर स्थित नीम के पेड़ के तने पर ही नमूना फार्म लगा दिया तथा जिसकी प्रविष्ठियांे को दर्शकों ने रूचिपूर्वक पढा। बैंक अधिकारी ने आवेदन फार्म भरवाने संबंधी कार्यवाही को रूचि के साथ अंज़ाम दिया और अपने भावी ग्राहक महिला मुखियाओं को तदनुसार बैंक बचत खाता खुल जाने के लिये आश्वस्त किया।
शिविर दौरान नगर की स्वयंसेवी संस्था आर्यमा के प्रतिनिधि अनिल तुनगारिया, विकलांग सेवा समिति के पदाधिकारी राजेश गहलोत, सीडीपीओ ब्यावर की आंगनबाडी कार्यकर्ता, नगर परिषद की ओर से पूर्व के राशन कार्ड संशोधन एवं जिनके राशन कार्ड नहीं हैं, उनसे नये राशन कार्ड बनाने हेतु फार्म भरवाने हेतु सुबोध शर्मा, तेज करण व्यास आदि ने तथा भामाशाह नामांकन प्रपत्रा भरवाने हेतु श्री कपिल , मोहिन्द्र फुलवारी, महेन्द्र शर्मा, बालूराम, अजय सांगेला व मनोज शर्मा कार्यवाही अंज़ाम दी जबकि प्रथम सत्यापक स्वास्थ्य निरीक्षक भंवर लाल जावा तथा द्वितीय सत्यापक की भूमिका का निर्वहन गिरदावर धर्मराज व पटवारी संतोष आदि की राजस्व टीम द्वारा किया गया।
शिविर में प्रशासन की ओर से शिविरार्थियों हेतु आवेदन प्रपत्रा वितरण काउन्टर, भामाशाह नामांकन यहां पर करवाएं, भामाशाह नामांकन जांच यहां करवाएं, भामाशाह नामांकन सत्यापन यहां करवाएं , बैंक काउन्टर , फोटो व फोटो स्टेट सुविधा, आधार पंजीयन व भामाशाह पंजीयन की जानकारी देने संबंधी काउन्टर लगाएं गए। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा, सहायक अभियन्ता श्री धींधवाल ने हर काउन्टर पर पहंुच कर व्यवस्था को देखा तथा काउन्टर पर तैनात कार्मिक/अधिकारी की टीम को राज्य सरकार की महत्वांकाक्षी भामाशाह योजना से महिला मुख्यिाओं व उनके परिवार के हितार्थ उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। एसडीओ के अनुसार शिविर में सायं 5 बजे तक भामाशाह कार्ड बनाने हेतु करीब 80 नामांकन किये गए। शिविर की खास बात यह थी कि भामाशाह नामंाकन हेतु शिविर में स्वयं महिला मुखिया को मय पारिवारिक सदस्यों सहित व्यक्तिशः पहचान एवं पता संबंधी जो मूल दस्तावेज व उनकी फोटो प्रति साथ लाना जरूरी हैं, बाबत् शिविर स्थल पर न केवल प्रदर्शन किया गया बल्कि क्षेत्रा में माईक के ज़रिये उद्घोषणा भी की गई। जिसमें यह बताया गया कि अनिवार्य दस्तावेज़ों में 1.आधार कार्ड, 2. बैंक पास बुक, 3. राशन कार्ड, 4. मतदाता पहचान कार्ड, 5. ड्राइविंग लाईसेन्स, 6. बिजली, पानी / टेलीफोन बिल, 7. गैस कनेक्शन डायरी, 8. पैन कार्ड, 9. अन्य कोई फोटोयुक्त पहचान पत्रा शामिल हैं, जिनकी ऑरिज़नल एवं फोटो प्रति सत्यापन हेतु शिविर मंे लाना जरूरी है। वार्ड नं0 2 के निवासियों हेतु लगाया गया यह भामाशाह नामांकन शिविर 20 अगस्त को भी चलेगा।

प.स. जवाजा : ग्राम बामनहेड़ा में भामाशाह नामांकन शिविर
ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड की जवाजा पंचायत समिति की बामनहेडा पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों के हितार्थ आईटी सेन्टर बामनहेडा पर मंगलवार 19 अगस्त को शुरू हुए दो दिवसीय भामाशाह नामांकन शिविर में प्रभारी अधिकारी बीडीओ जवाजा श्रीमती राजबाला मीणा एवं तहसीलदार टॉडगढ़ भंवर सिंह चौहान थे।
बीडीओ श्रीमती मीणा ने बताया कि बामनहेडा में आयोजित शिविर में पंचायत क्षेत्रा के ग्रामों से आयी महिला मुखियाओं का भामाशाह कार्ड बनाने के लिये करीब 95 नामांकन दर्ज किये गए। आधार कार्ड पंजीयन संबंधी मशीन वर्किंग कण्डीशन में नहीं होने की वज़ह से उत्पन्न हुए अवरोध की स्थिति में संबंधित इंचार्ज को इसे दुरूस्त करवाने बाबत् जरूरी निर्देश दिये गए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिला मुखियाओं के लिये आवंटित बीओबी शाखा टॉडगढ बैंक द्वारा बचत खाता खुलवाने हेतु आवेदन पत्रा मौके पर ही भरवाये गये। एवं दस्तावेजों के फोटो स्टेट करवाने संबंधी व्यवस्था कराई गई। भामाशाह नामांकन आवेदन प्रपत्रा भरवाने हेतु महिलाओं को उचित मार्गदर्शन व मदद कीगई तथा जरूरतमंद के नये राशन कार्ड बनाने एवं पूर्व कम्प्यूट्राज्ड राशन कार्ड में संशोधन संबंधी फार्म भरवाये गये। दस्तावेजों का मिलान व सत्यापन आदि संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई। शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच, राजस्व टीम, पंचायतराज विभागीय सहित अन्य संबंधित टीमों ने अपने-अपने कार्येां व दायित्वों को अंज़ाम दिया। उन्होंने बताया कि बामनहेडा पंचायत वासियों के लिये शिविर 20 अगस्त को भी ज़ारी रहेगा।

भामाशाह योजना हेतु ग्रामीण क्षेत्रा में पंचायत वार इन बैंकों में खुलेगा नवीन बचत खाता
ब्यावर। भामाशाह योजना को लेकर ब्यावर उपखण्ड की जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत वार बैंकों में बचत खाते खोलेंगे। संबंधित बैंक शाखा क्षेत्रा में भामाशाह नामांकन शिविर दौरान पर महिला मुखियाओं के बचत खाता खुलवाने की कार्यवाही को अंज़ाम देंगे।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की टॉडगढ़ शाखा द्वारा बराखन, टॉडगढ़ व मालातोंकी बेर पंचायत निवासियों के, बड़ाखेड़ा शाखा द्वारा आसन, बनजारी, बड़ाखेडा व बामनहेड़ा पंचायत वासियों के , कोटडा शाखा द्वारा किशनपुरा, काबरा व कोटड़ा पंचायत के तथा जवाजा शाखा द्वारा देवाता, जवाजा व नाईकलां पंचायत वासियों के भामाशाह योजना हेतु बचत खाते खोले जाएंगे । कैनरा बैंक द्वारा ब्यावरखास व गोहना पंचायत वासियों के बचत खाते खोले जाएंगे। आईसीआईसीआई ब्यावर ग्राम पंचायत सरवीना वासियों केलिये खाता खोलेगी। ओरियन्टल बैंक ब्यावर द्वारा देलवाड़ा पंचायत वासियों के एवं पीएनबी ब्यावर द्वारा सुहावा पंचायत वासियों के खाते खोले जाएंगे। यूको बैंक ब्यावर द्वारा मालपुरा व बलाड पंचायत वासियों के तथा यूको बैंक ब्रांच राजियावास द्वारा राजियावास , अतीतमण्ड व सुरड़िया पंचायत वासियों के लिए बचत खाते खोले जाएंगे।
एसबीबीजे द्वारा सरमालिया व रूपनगर पंचायत क्षेत्रा के वासियों हेतु तथा सिण्डीकेट बैंक द्वारा नून्दी मेन्द्रातान पंचायत वासियों के खाते खोले जाएंगे।
बीआरकेजीबी ब्यावर ब्रांच द्वारा दुर्गावास व जालिया-प्रथम पंचायत वासियों हेतु तथा बीआरकेजीबी जवाजा ब्रांच द्वारा बडकोचरा , सूरजपुरा ,लोटियाना व रावतमाल पंचायत क्षेत्रा के वासियों केलिये बचत खाते खोले जाएंगे।
एसबीआई द्वारा नरबदखेड़ा पंचायत वासियों के बचत खाते खोले जाएंगे।

निजी संस्थानों प्रधानों को प्रशिक्षण 21 अगस्त को
ब्यावर। बीईईओ जवाजा के अधीन संचालित समस्त निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को आरटीई से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण एवं विद्यालय के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन बाबत् 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे ब्यावर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अतिरिक्त बीईईओ पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि ब्यावर में मसूदा रोड उत्सव वाटिका मसूदा के समीप स्थित लिटिल चैम्प मिडिल स्कूल में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में समस्त संस्थान प्रधान अनिवार्य रूपसे उपस्थित होंगे।

मालातों की बेर एवं शहर के वार्ड नं0 3 हेतु भामाशाह नामांकन शिविर 21-22 अगस्त को
ब्यावर। भामाशाह योजना के तहत 21 एवं 22 अगस्त को नगर परिषद ब्यावर शहर के वार्ड नम्बर 3 के निवासियों के लिये मोहम्मद अली मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर परिसर में तथा जवाजा पंचायत समिति के ग्राम मालातोंकी बेर स्थित आईटी सेन्टर पर मालातोंकी बेर पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों के हितार्थ दो दिवसीय भामाशाह नामांकन शिविर लगाया जाएगा।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी दी । एसडीओ ने बताया कि महिला मुखिया को चाहिए कि वह अपने परिवार के सभी सदस्यों केा भामाशाह नामांकन शिविर में साथ लाएं और पहचान व पता सत्यापन केलिए अनिवार्य दस्तावेज़ों में 1.आधार कार्ड, 2. बैंक पास बुक, 3. राशन कार्ड, 4. मतदाता पहचान कार्ड, 5. ड्राइविंग लाईसेन्स, 6. बिजली, पानी / टेलीफोन बिल, 7. गैस कनेक्शन डायरी, 8. पैन कार्ड, 9. अन्य कोई फोटोयुक्त पहचान पत्रा शामिल हैं, जिनकी ऑरिज़नल कॉपी एवं फोटो प्रति शिविर मंे लाना जरूरी है।

error: Content is protected !!