अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति की ओर से नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण व पर्यटन विभाग के सहयोग से महाराजा द्ाहरसेन की जयन्ती की पूर्व संध्या पर कल 24 अगस्त 2014 को सांय 5 बजे से स्मारक पर देश भक्ति गीत कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में विजेताओं का सम्मान भी किया जायेगा। कार्यक्रम में कला अंकुर ऐकेडमी, म्यूजिक लवर्स किशनगढ के कलाकारों के साथ अजमेर के हरिसुन्दर बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति देगें। समारोह समिति की ओर से विभिन्न विद्यालयों में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
समारोह के मुख्य अतिथी महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी जी होगें। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपस्थित रहेगी जो स्मारक मे सिन्धु संस्कृति की दीर्घा का अवलोकन कर इतिहास की जानकारी लेगें, जिनके लिये बाल मेले का भी आयोजन रहेगा।
कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजा अर्चना के साथ सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन को श्रृद्धासुमन भी अर्पित किये जायेगें।
राष्ट्र रक्षा में बलिदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन 25 अगस्त को
25 अगस्त को जयन्ती के अवसर पर सांय 4 बजे से स्मारक पर एक परिचर्चा का भी आयोजन इतिहास संकलन समिति के सहयोग से किया गया है। परिचर्चा मेें मुख्य वक्ता श्री हनुमान सिंह जी राठौड होगें। जिसमें श्री एन.के. उपाध्याय, डॉ. कमला गोकलाणी, डॉ. मधुर मोहन रंगा, डॉ. मनरूप देवडा, गीता शिवनाणी, श्री हरीश बेरी, श्री बसंत सोलंकी, श्री जितेन्द्र जोशी, श्री रतन मीणा, श्रीमति परमेश्वरी पमनाणी वक्ता के रूप में उपस्थित रहेगें।
(मोहन तुलस्यिाणी)
कार्यक्रम समन्वयक,
मो. 94131 35031