रस महोत्सव भजन संध्या कल

अजमेर। प्राचीन रघुनाथ जी का मंदिर वराह घाट पुष्कर द्वारा आयोजित द्वितीय रस महोत्सव के तहत कल 19 सितम्बर को शाम 8 बजे से अजमेर में भागचन्द जी की कोठी पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक श्री विनोद अग्रवाल सहित अन्य भजन प्रस्तुत करेंगे। श्री शशिकान्त शर्मा ने बताया कि हाल ही तीन माह पूर्व ही पुष्कर में श्री अग्रवाल की भजन संध्या आयोजित की गई थी।

error: Content is protected !!