क्षेत्र में विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराए एडीए-देवनानी

देवनानी मिले एडीए आयुक्त चौहान से, पाथ-वे, गौरव पथ पर डिवाइडर व क्षेत्र में सड़क-नाली निर्माण के स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग,
एडीए ने तत्काल शुरू की टेण्डर की तैयारी

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष चौहान से मुलाकात कर एडीए की गत बैठक में स्वीकृत क्षेत्र के विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने की मांग की। देवनानी ने इस सम्बंध में नाराजगी भी व्यक्त की कि एडीए की बैठक जुलाई में आयोजित हुई थी जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्य अनुमोदित किये गये थे, परन्तु अभी तक उनमें से कोई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। देवनानी ने कहा कि उन्होंने वैशाली मार्ग गौरव पथ पर जी मॉल से मित्तल चैम्बर तक सड़क पर डिवाईडर बनाने की मांग की थी जो कि एडीए की बैठक में स्वीकृत करने के बाद भी अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। इसी प्रकार आनासागर झील के किनारे बनाये जाने वाले पाथ वे का कार्य भी अनुमोदित किया गया था जिसके प्रथम चरण में रिजनल कॉलेज चौराहे से वैशाली नगर तक का कार्य होना है वो भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त पंचशील ए, बी व सी ब्लाक में सड़क नाली का कार्य, गुजर गवाड़ी, कोटड़ा योजना, महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र के साथ-साथ गैर योजना क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर विकास कार्य स्वीकृत हुए थे।
उन्होंने एडीए आयुक्त से लम्बित नियमन प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण कराये जाने को कहा। उन्होंने फायसागर रोड़ पर गत दिनों एडीए द्वारा बनवाई गई सड़क के साथ विभिन्न स्थानों पर बनाई जाने वाली नालियों का कार्य नहीं किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि नालियों के अभाव में नवनिर्मित सड़क पुनः क्षतिग्रस्त हो सकती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने एडीए के क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से चरमराई हुई स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था को भी शीघ्र सुधारने के लिए कहा। देवनानी ने सीवरेज लाईन के कारण बधिर विद्यालय से वैशाली नगर पेट्रोल पम्प व इससे आगे तक की क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण भी शीघ्र कराये जाने को कहा।
देवनानी ने एडीए आयुक्त से कहा कि क्षेत्र में उखड़ी सड़कों व नालियों के अभाव में क्षेत्रवासियों को असुविधाऐं हो रही है। एडीए आयुक्त ने इस सम्बंध में तत्परता दिखाते हुए कार्यो के टेण्डर तत्काल निकाले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने के निर्देश अपने अधीनस्थ स्टाफ को दिये है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के अन्दर इन कार्यो के टेण्डर जारी कर शीघ्र ही विकास कार्य प्रारम्भ करवा दिये जाऐंगे।

error: Content is protected !!