धनवंतरी आरोग्य सप्ताह शुरु

ब्यावर, (हेमन्त साहू): धनवंतरी जयंती के उपलक्ष मे मंगलवार से राजकीय चांदमल आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे आरोग्य सप्ताह का शुभारम्भ हुआ।कार्यक्रम प्रभारी डा. श्रीमति सुरजीतकौर ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सालय परिसर मे वृक्षारोपण एवं वन संरक्षण के प्रति जनता को जागरुक किया गया। कार्यक्रम के तहत मंगलवार से 21 अक्टूबर धनवंतरी जयंती तक अनैक कार्यक्रम का आयोजन होगा। आरोग्य सप्ताह के तहत छात्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य चर्चा, वरिष्ठ नागरिको का स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श, वात व्याधि एवं संधिवात शिविर तथा धनवंतरी जयंती समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम मे डा. विश्वनाथ कामथ, श्रीमति रेणु राजपुरोहित, अरुणप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण खंडेलवाल, श्रीमति कमला कुमावत, श्रीमति सविता सेन, हुकुमसिंह रावत, रेखराज भट्ट, कन्हैयालाल शर्मा, रामनिवास, अमितेश, विजय, सुश्री भावना, सुशील मित्तल सहित चिकित्सालय स्टॉफ आरोग्य सप्ताह को सफल बनाने मे जुटे हुए है।
रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हुए ऑन लाइन ठगी के शिकार
बैंक द्वारा कई बार अपील करने के बाद भी नही पकडे गए ठग
ब्यावर, (हेमन्त साहू): शहर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ठगी के अधिकतर मामलों में शिकार वरिष्ठ नागरिक होते हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से शहर में हाल ही में हुए ठगी के शिकार में कई खुद बैंक कर्मचारी हैं।
पिछले दिनों शहर के कॉलेज रोड निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मचारी भी इस तरह ऑन लाइन ठगी के शिकार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज रोड निवासी सीताराम विजयवर्गीय के मोबाइल पर 918294219484 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए उन्हें बातों में फंसाया और कहा कि उनका एटीएम ब्लॉक हो गया है। बैंक द्वारा उन्हें नया एटीएम जारी होगा इस कारण उन्हें अपने पुराने एटीएम का नंबर और कोड नंबर बताने होंगे। ठग की बातों में आकर सीताराम ने उसे अपने बैंक एटीएम और पिन नंबर बता दिए। जानकारी लेने के बाद ठग ने उन्हें कहा कि दो तीन-दिन में उनके घर पर बैंक के मार्फत या बाई पोस्ट दो तीन दिन में नया एटीएम भिजवाया जाएगा। सीताराम ने बताया कि कॉल करने के मात्र कुछ ही मिनटों में उनके मोबाइल पर एक के बाद एक तीन मैसेज आए। जिसमें उनके खाते से 1 हजार 500, 5 हजार और 20 हजार 690 रुपए की ऑन लाइन खरीदारी कर लिए जाने का पता चला। उन्होंने तुरंत बैंक में कॉल कर कार्ड को ब्लॉक करवाया। इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिये जाने के बाद बैंक द्वारा कई बार अपील करने के बाद भी ऑन लाइन ठग पकड मे नही आए है।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय व राधाकृष्णन का सम्मेलन आज से शुरु
ब्यावर, (हेमन्त साहू): राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का जिला शैक्षिक अधिवेशन जालिया रोड स्थित अजगर बाबा थान से आगे स्थित बालाजी क्लासेज में 15 अक्टूबर से शुरू होगा। अधिवेशन में जिलेभर से शिक्षक जनप्रतिनिधि शिक्षा के उन्नयन के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। अधिवेशन की तैयारीयो में संघ के पदाधिकारी सोहन चौहान, बसंत सिंह चौहान, संरक्षक मोहन सिंह चौहान, पदम चंद जैन, भंवरलाल पंवार, भोलाराम, अजय कुलश्रेष्ठ, राधेश्याम रांकावत, प्रेमप्रकाश चौहान, अमरचंद जोशी, मनीष कुमार, बलराज सिंह राठौड़, राजेंद्र कुमार कुर्डिया, समेत अनेक शिक्षक जुटे हुए है। इसी तरह राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष गणपत सिंह ने बताया कि बैठक में दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन बुधवार एवं गुरुवार को राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। जिला स्तरीय सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं शैक्षणिक स्तर को सुधारने को लेकर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन की तैयारियो में लक्ष्मण पायलट, मंत्री गोपाल शर्मा, भैरू सिंह, भंवरलाल, अश्विनी चिडि़वाल, राजामान सिंह समेत अन्य शिक्षक जुटे हुए है।