छतरपुर रेंजर के खिलाफ मामला दर्ज

सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत का आदेश
chatarpur-logoछतरपुर । मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कश्तवार की अदालत ने शासकीय ड्राईवर के साथ मारपीट करने वाले रेंजर के खिलाफ मामला दर्ज कर वारंट जारी करने का आदेश दिया है।
एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि बगौता निवासी राजेंद्र सिंह चंदेल महोबा रोड स्थित वन विभाग के रेंज ऑफिस में वाहन चालक के पद पर पदस्थ है। राजेंद्र सिंह दिनांक 16 जुलाई 2014 को अपने भाई-भतीजों के साथ बमीठा जा रहा था। दोपहर करीब 2 बजे गंज पहुंचने पर वन मण्डल छतरपुर में पदस्थ रेंजर सुनील जैन ने आकर राजेंद्र के साथ अश£ील गाली गलौच करके बाद-विवाद किया। रेंजर श्री जैन राजेंद्र को अपने साथ डीएफओ कार्यालय लेकर आए। कार्यालय मेें भी सुनील जैन ने राजेंद्र को गाली गलौच करके उसकी मारपीट की। राजेंद्र ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस को की तब पुलिस द्वारा रेंजर के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की गयी तो इस पर राजेंद्र ने रेंजर के खिलाफ सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत में मामला पेश किया। सीजेएम श्री कश्तवार की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए रेंजर सुनील जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Lakhan Rajpoot
Advocate, Chhatarpur (M.P.)
Mob.- 9009092782
error: Content is protected !!