स्वस्थ-सुन्दर गांव बनाने के लिए स्वास्थ्य समितियां ने भरी हुंकार

DSCN2388राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दादिया पर बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितियो का दो दिवसीय फॉलोअप प्रषिक्षण आयोजित हुआ जिसमें समितियों ने अपने गंाव को स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने की हुंकार भरी। प्रषिक्षण में समितियो को उनकी जिम्मेदारियो का पाठ पढाते हुए आदर्ष गांव बनाने के लिए मंथन करवाया गया। दिषा आरसीडी संस्था मदार,अजमेंर द्वारा संचालित आरोग्य प्लस परियोजना अंराई के तत्वाधान में आयोजित इस प्रषिक्षण में दादिया,कटसुरा,देवपुरी एवं छोटा लाम्बा उपस्वास्थ्य केन्द्र की 13 समितियों के 50 सदस्यो ने भाग लिया। ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान सदस्यो को समिति के लक्ष्य,मासिक बैठक,कार्य-प्रणाली,समिति मंे बदलाव, अनटाइड फण्ड का सदुपयोग,महिला-षिषु एवं किषोरी स्वास्थ्य,स्वच्छता,पोषाहार,टीकाकरण दिवस को प्रभावी बनाना,जेण्डरसंवेदनषीलता,कन्याभ्रुण हत्या की रोकथाम, गांव में प्रचलित गलत धारणाएंे,स्वास्थ्य सेवाओ से जुड़ाव, चाइल्ड लाइन,आ.बा.केन्द्रो की स्थिति सुधारने आदि के साथ स्वस्थ एवं सुन्दर गांव बनाने के सरल तरीके बताये गये। गांव की स्वच्छता के लिए सफाई अभियान को बढावा देते हुए समय-समय पर श्रमदान करने के लिए भी प्रेरित किया। प्रषिक्षण के अंत में समितियों ने अपने गांव को स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने के लिए हुंकार भरी। प्रषिक्षण के दौरान सभी समितियों को परियोजना द्वारा मासिक बैठक रजिस्टर भी वितरीत किये गये। प्रषिक्षण में मुख्य प्रषिक्षक रणजीतसिंह केषावत के साथ देवेन्द्र षर्मा एवं डॉ.दीपक कुमार जांिगडं ने संदर्भ प्रदान किया।
-राजनीति सिंह केसावत

error: Content is protected !!