उदयपुर । जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी को केबिनेट मंत्री बनाए जाने एवं जन्म दिवस के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं नें सुरजपोल चौराहे पर भव्य आतिशबाजी की एवं मिठाई वितरण कर हर्ष व्यक्ति की. भाजपा मीडिया प्रभारी अनिल चतुर्वेदी नें बताया कि बुधवार साँय भाजपा की महिला मोर्चा एवं पार्टी कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों के सदस्यों नें किरण माहेश्वरी जिंदाबाद,, मेवाड़ की नेता कैसी हो, किरण माहेश्वरी जैसी हो, नरेन्द्र मोदी एवं वसुन्धरा राजे जिंदाबाद के नारों से सुरजपोल चौराहे को गुंजायमान कर दिया। किरण के मंत्री बनने एवं जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं में अपूर्व उत्साह था। आतिशबाजी का दौर लगभग एक घंटेतक चला। सभी कार्यकर्ताओं नें एक दुसरों का एवं राहगीरों का मिठाई खिला कर मुँह मीठा किया। आतिशबाजी के बाद सभी कार्यकर्ताओं नें चौराहे पर झाड़ु लगा कर हाथों हाथ सफाई कर स्वच्छ भारत के प्रति सजगता दिखाई।
समारोह में महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद उदावत, पूर्व पार्षद रेखा उंठवाल, मधु सालवी, मंजू शर्मा, आछा गेलड़ा, अनिता दरक, उषा बोल्या, रजलेश जीनगर, पूर्व न्यासी डॉ. के. एल. समदानी, भाविप प्रताप के संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी, भाविप प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नरेन्द्र पोरवाल, सचिव चेतन लुणदिया, संजय जैन, सचिव आशा कोठारी, सुरेन्द्र भण्डारी, कमलेश धुप्पड़, उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष महेश साहु, युवा अध्यक्ष लक्ष्मण खिंची, पूर्व जिला मिडिया महामंत्री राजेश शर्मा सहित कई संगठनों व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी नें एक स्वर में किरण माहेश्वरी के जन्म द्वस पर चिरायु होने व मंगलकामनाओं के गीतों की प्रस्तुती दी। अंत में सभी नें स्वच्छ भारत के लिए कार्य करनें का संकल्प लिया।