राजस्थान में हालात में सुधार का दावा, सेना का राहत कार्य जारी

राजस्थान सरकार ने राज्य में मूसलाधार बारिश की चपेट में आये सात जिलों में तेजी से सुधार होने का दावा किया है. जयपुर के मदरामपुरा और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ में सेना राहत कार्यो में जिला प्रशासन की मदद कर रही है.

अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वर्षा का दौर कमजोर पड़ने के कारण अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में राहत कार्य में तेजी आने के कारण राहत शिविरों में रूके लोग अपने अपने घर जा रहे है. मदरामपुरा और लक्ष्मणगढ में निचले इलाकों में भरे पानी को निकालने में सेना जिला प्रशासन की मदद कर रही है.

उन्होने कहा कि फिलहाल किसी और स्थान से वष्राजनित हादसों में और किसी की जान जाने की सूचना नहीं है. प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में 33 लोगों की मौत हुई है. वर्षाजनित हादसों में जयपुर में 10, सीकर में 4 ,भीलवाडा और चूरू में 3-3, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, धौलपुर में 2-2 तथा टोंक, झुंझुनूं, अजमेर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.

मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार राज्य में शनिवार को सबसे अधिक 102 मिमी वर्षा नवलगढ में जबकि भरतपुर 80,सीकर में साठ मि मी और अन्य स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज  गई है.

error: Content is protected !!