दिनांक 16.10.2014 को परिवादी श्री परषुराम पुत्र श्री जग्गुराम जाति कुमावत निवासी निम्बोला थाना थांवला जिला नागौर हाल गोरी कुण्ड माताजी का मंदिर मकरेडा थाना मांगलियावास, जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं गोरी कुण्ड माता जी का मंदिर में पुजारी हूॅ। रात के समय में मंदिर में सोता हुॅं । मेरे साथ रूपनारायण दास व पुसाराम मंदिर में सो रहे थे। आज गई रात दिनांक 16.10.2014 को रात्रि करीबन 2 बजे की बात है मैं व रूपनारायण दास व पुसाराम तीनों मंदिर में सो रहे थे उसी समय चार आदमी आये थे जिन्होंने आते ही मुझे मारपीट करने लगे उस समय रूपनारायण दास व पुसाराम भी आये जिनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। चार आदमी जिनकी उम्र करीबन 25/30 वर्ष के है। पेंट व शर्ट पहने हुये थे जो लोकल भाषा बोल रहे थे करीब तीन-साढे तीन हजार रूपये जेब में थे जिनको मैंने निकालकर दे दिये मुझे डरा धमका कर मारपीट करते हुये मंदिर के अंदर जहां से माता जी की सोने की नथ व चांदी का बडा छत्र व छोटा छत्र व पास के कमरे में बक्सा में पडे चांदी के छत्र निकाल लिये व दान पेटी का ताला तोड कर उसमें नगदी हजार पन्द्रह सौ रूपये निकाल लिये इस प्रकार अज्ञात बदमाषो के द्वारा रात्रि के समय गोरी माताजी के मंदिर में प्रवेष कर हमें डरा धमका कर मारपीट कर सोने चांदी के माता जी के आभुषण व नगदी चुराकर ले गये। मारपीट के दौराने मेरे सिर में बांये तरफ पसलियां में व जगह ब जगह शरीर पर चोटे आई है। रिपोर्ट करता हूॅ कानूनी कार्यवाही करें। मेरा मोबाईल 9001711966 भी ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 177/2014 धारा 458,380,394 ता.हि. में दर्ज कर तलाष माल मुल्जिमान व अनुसंधान शुरू किया गया। मुल्जिमानों की तलाष हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशन पर थाना हाजा व जिला स्पेशल टीम के सदस्यों की टीम गठित की गई।
प्रकरण में आज दिनंाक 4.11.2014 केा जरिये मुखबीर खास इतला मिली कि तीन व्यक्ति एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पैषन प्रो नम्बर आर.जे. 01 एस.एच. 9367 पर बैठकर एन.एच 8 ब्यावर की तरफ से आ रहे है जो संदिग्ध है। आदि पर मन थानाधिकारी चेनाराम उनि. मय सउनि. श्री पीरू लाल मय जिला स्पेशल टीम के कानि. प्रवीण चौधरी 307, हमराही जाप्ता, श्री ओमप्रकाश कानि. 332, श्री सांवर लाल कानि. 1036, श्री नन्दकिशोर सिंह कानि. 1543, श्री तारासिंह कानि. 1638 श्री रघुवीर सिंह कानि. 1895 के रवाना होकर दौराने नाकाबंदी एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति आते नजर आये जिनको रोका व प्रकरण हाजा में पुछताछ के दौरान गोरी कुण्ड माताजी का मंदिर मकरेडा थाना मांगलियावास, जिला अजमेर में चोरी की घटना करना स्वीकार किया जिस पर मुल्जिमान 1. नारायण पुत्र श्री बीरम रावत उम्र 30 साल निवासी अन्सरी थाना मांगलियावास 2. मांगीलाल पुत्र श्री अमरचन्द जाट उम्र 31 साल निवासी कालेसरा थाना पीसांगन 3. पप्पू मेहरात श्री अम्मी मेहरात उम्र 32 साल निवासी गुवाडिया थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। उक्त मुल्जिमान शातिर चालाक व बदमाश किस्म के व्यक्ति नजर आते है। तथा उक्त मुल्जिमानों ने अजमेर, नागौर, भीलवाडा, जोधपुर आदि जिलों के ईलाका क्षैत्र में मन्दिरों से दानपात्र, छत्र, मुकुट आदि चोरी करने की विभिन्न घटनाएं करना स्वीकार किया है। तथा दिनांक 14.10.2014 को पुलिस थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण क्षैत्र में हुई मन्दिर की घटना को करना स्वीकार किया है। जिनसे गहनता से अनुसंधान जारी है।