मातमी धुनों की बीच ताजिये सैराब

ताजियों का जुलूस रहा आकर्षण का केंद
123मदनगंज-किशनगढ़। मार्बल नगरी किशनगढ़ में हजरत इमाम हुसैन की शाहदत को याद करने के लिए मातमी धुनों व गमगीन माहौल में ढोल ताशो के साथ मंगलवार को मोहर्रम पर्व रंगबिरंगी रोशनी से सुसज्जित ताजिए निकाले गए। गांधीनगर क्षेत्र से सोमवार रात्रि में कसाई मोहल्ले में इमाम चौक पहुंचे। ताजिए मंगलवार को रेल्वे स्टेशन रोड होते हुए मुख्य चौराहा पहुंचे जहां पर मुस्लिम धर्मावलंबियो ने ताजिये के सामने नंगी तलवारों, कटारो आदि के साथ हाईदौस खेला। मुख्य चौराहे पर अपने हाथों, सीने, आंखे, गालों में सुईयां पिरोकर व वापस निकालकर हैरतअंगेज कारनामे, व्यायामशालाओं के पठ्ठो द्वारा लकडी द्वारा दुश्मन पर वार तथा दर्जनों लोगों ने नंगी तलवारे, फरसे, कटार आदि हाथों में लहराते हुए हाईदौस का करतब तथा ढोल वादकों द्वारा मातमी धुनो की जुगलबंदी तथा बडे ताजियों की रंग बिरंगी रोशनी की साजसज्जा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। ताजियो के साथ सैकड़ो धर्मावलंबी रंग बिरंगे परिधानो में जुलूस एवं चाट-पकौडी की दुकानों का मजा ले रहे थे। दोपहर 2 बजे इमाम चौक कसाई मौहल्ले से रवाना हुए ताजिया जुलुस सांय 4 बजे मदनगंज चौराहे पर करीबन 4 घंटे तक रूका रहा। इस मौके पर मुस्लिम समाज ने विधायक भागीरथ चौधरी, उपजिलाधीश अशोक कुमार, पुलिस उप अधीक्षक जगदीश सिंह, मार्बल एसोसियेशन अध्यक्ष सुरेश टाक, की दस्तार बंदी की। रात्रि बारह बजे बाद सभी ताजियों को गांधीनगर स्थित करबला में सैराब किया गया।

चढ़ाए मन्नत के फूल-मुख्य चौराहे पर ताजियों को रखा गया जहां अपनी मन्नतों के लिए मुस्लिम समाज की महिलाओं व अन्य समाज की महिलाओं व बच्चों ने मन्नत के धागे बांधे व फूल माला चढ़ाई।

चौकस रहा प्रशासन-ताजियों के जुलूस में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। मदनगंज थाना हरिराम कुमावत व गांधीनगर थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नोई के नेेतृत्व में यातायात की सुचारू व्यवस्था की। मील चौराहा, शार्दूल स्कूल के पास, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, सुमेर टॉकीज व अन्य जगहों से वाहनों को निकाला गया।

सूने मकान में चोरी
मकान मालिक बिहार गये हुए थे
मदनगंज-किशनगढ़। सोमवार रात चोरों ने मदनगंज थाना क्षेत्र में सूने मकान को अपना निशाना बनाकर सोने-चांदी व नगदी पर हाथ साफ कर गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णापुरी के केशव नगर में रहने वाले श्याम मनोहर पाठक अपने परिजनों सहित अपने रिश्तेदार बिहार गये थे। सोमवार रात को चोर मकान को सूना देख बाहर दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ कर मकान में घूस गये। मकान में कोई नही होने से चोरों ने आराम से सामानों को खंगाला और चोरी कर ले गये। चोरी का पता मंगलवार सुबह तब लगा जब पड़ोसी ने बाहर लगा ताला टूटा पाया। किसी अनिष्ठ की आशंका भाप कर वह मकान के अन्दर गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने मकान मालिक पाठक को सूचना फोन पर दी। पाठक समाचार लिखे जाने तक किशनगढ़ नही पहुंचने से चोरी में क्या सामान गया का पता नही चल पाया है।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!