-शंकर खारोल- सूरजपुरा। अजमेर कोटा राजमार्ग पर स्थित पाच्या की निमडी चौराया से समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा तक जोडने वाली 2.5 किलोमीटर की डामर की सम्पर्क सडक खस्ताहाल व घुमावदार मोडो पर संकेतक बोर्डो के अभाव और सडक किनारे दोनो और खडे बबूल के वृक्ष यमदूत के वाहन बनकर दुर्घटनाओ को न्यौता देते हुए दूर्घटनाओ मे घायलो की संख्याओ मे दिनो दिन इजाफ ा कर रहा है । दिनो दिनो बढ रहे दुर्घटनाओ मे घायलो की संख्या मे मंगलवार को सुबह दो मोपेड वाहनो की भीडन्त मे ्रयुवक घायल होकर घायलो की श्रृखला मे एक ओर नाम शामिल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह प्रतापपुरा निवासी प्रहलाद खारोल मोपेड वाहन से सरवाड जा रहा था। कस्बे से प्रतापपुरा सम्पर्क सडक पर तालाब की पाल पर पीपल के पेड के पास घुमाव पर सामने से आ रही मोपेड वाहन से भिडन्त हो जाने पर प्रतापपुरा निवासी प्रहलाद खारोल घायल हो गया। घायल को केकडी चिकित्सालय पहुचाया गया।
दुर्घटनाओं में हो रहा इजाफ ा
पाच्या की निमडी से प्रतापपुरा तक ढाई किलामीटर तक खस्ताहाल सडक पर जगह जगह खडïडे हो रखे है। उक्त मार्ग पर कंजरो के घर पास, मुरडिया सागर की पाल,श्मशानघाट के पास व भेरू सागर के पास घुमावो पर प्रशासन व सरकार द्वारा संकेतक सूचना बोर्ड व सडक किनारे खडे बबूल के वृक्ष से आए दिन दुर्घनाओ की संख्या मे इजाफ ा हो रहा है। गत दिनो हाल ही मे धनतेरस त्यौहार पर्व पर उक्त मार्ग पर भेरू सागर तालाब क ी पाल पर दो मोपेड वाहन की भिडन्त मे लालाराम खारोल दुर्घटना मे घायल हो गया था। उक्त घटनास्थल पर दो युवको के हाल मे हुए घायलो की बार बार घटनाओ के इजाफ ा होने से प्रशासन के प्रति ग्रामीणे मे आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों में आक्रोष व्याप्त, बबूल वृक्ष को हटाने की मांग
प्रतापपुरा सडक पर आए दिन हो रहे दुर्घनाओ से ग्रामिणो मे आक्रोश व्याप्त है। कागे्रस इकाई रामपाली अध्यक्ष हंसराज खारोल ,काग्रेस युवा नेता मोहन खारोल,प्रभु खारोल,जय मॉशाकम्भरी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष घीसा लाल खारोल, राजेश खारोल, रामदेव खारोल ,गोपाल खारोल ने प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश जताते हुए बताया कि उक्त मार्ग पर हो रहे बार बार घटनाओ से युवको घायल हो रहे है वही सार्वजनिक निमार्ण विभाग के सहायक अभियंता ,ग्राम पंचायत प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद प्रशासन के कानो मे जू नही रेग रही है। वही दुघटनाओ की संख्या मे इजाफ ा हो रहा है । ग्रामीणो ने सार्वजििनक निमार्ण विभाग के सहायक अभियन्ता ,गा्रम पंचायत प्रशासन से सडक की खस्ताहाल सडक की मरम्मत, व सड के किनारे खडडे दोनो ओर खडे बबूल के वृक्षो को हटाने की मांग की।
ग्राम पंचायत रामपाली के संरपंच सुभाष बियाणी से बात करने पर बताया कि शीघ्र ही सडक के किनारे खडडे बबूल के वृक्ष को हटाया जायेगा ।