पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों,पेयजल व अकाल राहत कार्यो संबंधी बैठक आयोजित

डाॅ. मलिक आज जिला कलेक्टेªट सभागार में पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों,पेयजल अकाल राहत कार्यो संबंधी साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि वर्षा के बाद सडकों की मरम्मत व पेचवर्क के कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाना था, लेकिन अभी तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सडकों की मरम्मत व पेचवर्क का कार्य पूर्ण नही हुआ है, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पडता है। उन्होंने अधिकारियों को सडकों की मरम्मत व पेचवर्क के कार्य का निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने केकडी जयपुर बायपास, केकडी से कादेडा, केकडी से भिनाय, सरवाड से रघुनाथपुरा, सरवाड से हिंगोनिया, सरवाड से अरांई, पीसांगन से गोविन्दगढ, दांतडा से मकरेडा एवं पीसांगन से नेवडिया मार्ग पर सडकों की मरम्मत व पेचवर्क कार्यो की जानकारी ली एवं उक्त मार्गो पर शेष रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सडकों की मरम्मत व पेचवर्क कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त मार्गो पर मरम्मत व पेचवर्क के कार्य जारी है। शहरी क्षेत्रों में सडकों की मरम्मत व पेचवर्क के कार्यो को लगभग पूर्ण कर लिया गया है, ग्रामीण क्षेत्रों में मरम्मत व पेचवर्क के कार्य जारी है जिन्हें नवम्बर माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
डाॅ. मलिक ने अवैध पानी के कनेक्शनों पर कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि रामगंज में एक अवैध कनेक्शन पर एफ.आई. आर. दर्ज कराई गई है, वहीं इस सप्ताह कुल 8 अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही की गई है। साथ ही 332 लीकेज दुरूस्त किए एवं 18 हेडपम्प की मरम्मत भी की गई है। पशुपालन विभाग के डाॅ. गुलाबचन्द जिन्दल ने बताया कि जिले में पशुओं के लिए फुट एंड माउथ रोग संबंधी नये प्राजेक्ट के अनुरूप कार्य करते हुए पशुओं के वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक लाख हैक्टेयर क्षेत्रा में रबी की बुवाई की गई है, कृषकों को विभागीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, उन्होंने यूरिया की सप्लाई में आई कमी से अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में दवाओं का समुचित स्टाॅक मौजूद है, मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु माकूल व्यवस्था की गई है। जेएलएन अस्पताल की कार्डियोथोरेसिक यूनिट में नर्सिंग स्टाॅफ की कमी एवं जनाना अस्पताल में डिप्टी सुपरिडेन्ट के रिक्त पद के बारे में भी जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर डाॅ. मलिक ने आवश्यक मांगो को पूर्ण करने की बात कही उन्होंने जेएलएन अस्पताल से संक्रमित कचरा बाहर फेंके जाने पर अधिकारियों को कचरा ठेकेदार को पाबन्द करने की बात भी कही। इस अवसर पर उन्होंने सिंचाई विभाग, एवीवीएनएल, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य विभागों की कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भी ली एवं निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री बंशीलाल मीणा, श्री हरफूल सिंह यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री सी.आर.मीणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।