संभागीय आयुक्त एवं एडीए अध्यक्ष श्री भटनागर ने सेक्टर प्रभारियों को दिए
जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
अजमेर। संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने अजमेर की जनता की सुविधा एवं कामकाज में गति लाने के लिए एडीए के अजमेर क्षेत्रा को 24 सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर प्रभारी तय कर दिए हैं। उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों को जनता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं उनके सेक्टर से संबंधित कार्य को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त एवं एडीए अध्यक्ष श्री भटनागर ने बताया कि सेक्टर प्रणाली से अधिकारियों की जिम्मेदारी एवं जवाबदेही बढ़ेगी एवं जनता की समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। एडीए के अजमेर उत्तर जोन के तहत 12 सेक्टर बनाए गए हैं। सेक्टर संख्या एक में सहायक विधि परामर्शी श्री हजारी राम सिरवी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा थोक मालियान प्रथम रहेगा। इसी तरह सेक्टर दो में सहायक नगर नियोजक श्रीमती मेघना टीसूले को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा नारेली, किरानीपुरा, बड़ल्या एवं गुवारडी है। सेक्टर तीन में सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुडी प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा थोक तेलियान रहेगा। सेक्टर चार में तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल को प्रभारी लगाया गया है। सेक्टर का कार्यक्षेत्रा बोराज काजीपुरा, हाथीखेडा व कोटडा है। सेक्टर पांच में तहसीलदार श्री भीमसिंह लखावत को प्रभारी लगाया गया है। सेक्टर का कार्यक्षेत्रा माकड़वाली है। सेक्टर छः में सहायक नगर नियोजक श्री नवनीत शर्मा को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा चैरसियावास, नौसर, लोहागल व पदमपुरा है।
धर्मेन्द्र भटनागर
एडीए अध्यक्ष श्री भटनागर ने बताया कि सेक्टर सात में अधिशाषी अभियंता श्री महेन्द्र माथुर को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा नरवर व भवानीखेड़ा है। सेक्टर आठ में सहायक नगर नियोजक श्री सूर्यकान्त वर्मा को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा मानपुरा, चाचियावास व कायमपुरा है। सेक्टर नौ में सहायक अभियंता श्री आनन्द त्रिपाठी को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा छातडी व गगवाना है। सेक्टर दस में अधिशाषी अभियंता श्री अरविंद अजमेरा को प्रभारी एवं कनिष्ठ अभियंता श्री राजीव मीणा को सहायक प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा भूडोल, नोलखा व गोडियावास है। इसी तरह सेक्टर ग्यारह में अधिशाषी अभियंता श्री भुवनेश्वर अग्निहोत्राी को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा घूघरा व कायड़ है। इसी तरह सेक्टर बारह में सहायक अभियंता श्री प्रहलाद पारीक को प्रभारी एवं कनिष्ठ अभियंता श्री नवनीत कुमार को सहायक प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा लाड़पुरा, गुढ़ा, रसूलपुरा, मदारपुरा एवं कांकदा भूणाबाय को शामिल किया गया है।
श्री भटनागर ने बताया कि एडीए के अजमेर दक्षिण जोन के तहत भी 12 सेक्टर बनाए गए हैं। सेक्टर संख्या एक में तहसीलदार श्री इन्दरचंद गुप्ता को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा ग्राम थोक मालियान द्वितीय है। इसी तरह सेक्टर दो में अधिशाषी अभियंता श्री बी.एल. सुथार को प्रभारी लगाया गया है। सेक्टर का कार्यक्षेत्रा सोमलपुर,दोराई व बड़गांव है। सेक्टर तीन में अधिशाषी अभियंता श्री अनूप टण्डन को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा थोक मालियान तृतीय है। सेक्टर चार में सहायक अभियंता श्री गुरमुख मीरवानी को प्रभारी व कनिष्ठ अभियंता श्री अमित बजाज को सहायक प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा खानपुरा, पर्बतपुरा, पालरा व सेंदरिया है। सेक्टर पांच में सहायक अभियंता श्री मनोज शर्मा को प्रभारी व कनिष्ठ अभियंता श्री कैलाश बडगुर्जर को सहायक प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा श्रीनगर, लीडी का बाडिया व हरडी है। सेक्टर छः में अधिशाषी अभियंता श्री पी.के. शर्मा को प्रभारी एवं कनिष्ठ अभियंता श्री संदीप गुप्ता को सहायक प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा बीर, कालेडी व गुदली है। सेक्टर सात में सहायक अभियंता श्री गोपाल शर्मा को प्रभारी एवं कनिष्ठ अभियंता श्री अतीक अहमद को सहायक प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा दांता,जाटिया व बलवंता है। सेक्टर आठ में अधिशाषी अभियंता श्री मोहन लाल मीणा को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा तबीजी है। सेक्टर नौ में कनिष्ठ अभियंता श्री पंकज कुशवाहा को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा लच्छीपुरा, बाडिया का बाला, देदूला व हटूण्डी है। सेक्टर दस में कनिष्ठ अभियंता श्री मुकेश महावर को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा खाजपुरा, माखूपुरा व मियांपुर है। इसी तरह सेक्टर ग्यारह में कनिष्ठ अभियंता श्री मनीष मिर्धा को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा राजेसी है। इसी तरह सेक्टर बारह में कनिष्ठ अभियंता श्री रघुनन्दन सिंह को प्रभारी लगाया गया है। इस सेक्टर का कार्यक्षेत्रा चाट सरदारपुरा, राजगढ़, नाहरपुरा व ककलाना रहेगा।
श्री भटनागर ने बताया कि इन सेक्टरों से जुड़े सभी कार्य व समस्याओं का निस्तारण संबंधित सेक्टर प्रभारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिए है कि जनता की समस्याओं को ध्यान से सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।