राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज राजसमन्द में प्रवास करेंगे। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ 6 नवम्बर को जयपुर में संघठन की विभिन्न बैठकों में भाग लेने के पश्चात 7 नवम्बर रविवार को राजसमन्द में प्रवास कर संघठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। राठौड़ 8 नवम्बर सोमवार को संसदीय सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने के लिए देहली पहुंचेंगे।