अजयमेरू प्रेस क्लब सदस्यों की स्वास्थ्य जांच

IMG-20141227-WA0371jpr12100275555-smallअजमेर | अजयमेरूप्रेस क्लब सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शुक्रवार को मित्तल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य शामिल हुए। सदस्यों की एक्सरे, ब्लड प्रेशर, हाइट, वेट, ईसीजी जांच की गई। शाम 5 से 7 बजे तक चिकित्सकों ने रिपोर्ट के आधार पर परामर्श दिया। स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की टीम ने की। शि‌विर में डॉ. हिमिशा माथुर, डॉ. टीसी मलिंदा, डॉ. राहुल चौहान, टैक्नीशियंस रामलाल, महेश, लक्ष्मण आदि ने सहयोग किया। मित्तल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक मनोज मित्तल और अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल मौजूद थे। शिविर के आयोजन के लिए डॉ. अग्रवाल ने मित्तल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक मनोज मित्तल का आभार जताया।

error: Content is protected !!